News Room Post

KVPY Fellowship: ‘किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना’ का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दसवीं पास छात्रों के लिए ‘किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना’ लेकर आई है। जिसके मुताबिक दसवीं पास छात्रों को न सिर्फ सश्क्त किया जाएगा, बल्कि हर महीने छात्रों 5 से 7 हजार रुपये फेलोशिप दी जाएगी। ये फेलोशिप सिर्फ उन छात्रों के लिए हैं जो विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

ऐसे करें आवेदन

अब सवाल ये उठता है कि इस योजना में आवेदन कैसे करना होगा। जिससे छात्रों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिल पाएगी। इसके लिए सबसे पहले छात्रों को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जो kvpy.iisc.ernet.in है। इसके बाद होम पेज आवेदन सेक्शन पर जाएं। फिर ‘के. वी. पी. वाई. 2020 की परीक्षा के आवेदन’ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ‘Click here for registration and application login’ पर जाकर आवेदन करें।

प्रवेश परीक्षा का होगा आयोजन

इस योजना को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने साल 1999 में शुरू किया था। जिसके उद्देश्य था, देश में विज्ञान के क्षेत्र में छिपी प्रतिभा का पता लगाना। जिससे देश का भविष्य साथ ही छात्रों का भविष्य भी सुधरेगा। इस योजना के लिए छात्रों का सेलेक्शन एक उच्च स्तरीय प्रवेश परीक्षा के तहत होता है। ये परिक्षा दो चरणों में आयोजित की जानी है। जिसमें पहला ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। अगर इसे आपने पास कर लिया तो इसके बाद इंटरव्यू होगा।

रजिस्ट्रेशन कराना होगा

आपको बता दें कि 12वीं पास छात्र जो इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराएंगे और विज्ञान के क्षेत्र में अपनी करियर बनाना चाहते हैं, सिर्फ उन्हें ही ये राशि दी जाएगी। सरकार की ये योजना स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में विज्ञान के छात्रों के लिए है। इसी वजह से इस योजना का नाम ‘किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना’ रखा गया है।

छात्रों को मिलेंगे 5-7 हजार रुपए

केंद्र सरकार की इस योजना का मकसद है, विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों को करियर बनाने के लिए सहायता देना है। इस योजना के तहत छात्रों को 5 हजार रुपये और 7 हजार रुपये प्रतिमाह की दो अलग-अलग फेलोशिप दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को फेलोशिप के लिए आवेदन करना होगा।

Exit mobile version