News Room Post

Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, फिर लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

Bihar Board 10th Result Live: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा, biharboardonline.com पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे।

पटना। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा, biharboardonline.com पर भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों के पास उनका एडमिट कार्ड होना अविवार्य है, जिसमें दिए गए  रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से वे अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं, जो छात्र एक या दो विषय में फेल हुए हैं, उन्हें पास होने का एक और मौका दिया जाएगा। ऐसे छात्रों के लिए स्पेशल एग्जाम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा जो छात्र नंबर से नाखुश हैं, वो कॉपियों का मूल्यांकन करा सकेंगे।

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहे। इस वर्ष 79.88 प्रतिशत यानी 12.86 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस साल टॉप पांच में आठ परीक्षार्थियों ने अपनी जगह बनाई है। पटेल उच्च विद्यालय की रमायणी राय 500 में 487 अंक लाकर राज्य में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। इस वर्ष करीब 16.11 लाख परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम जारी करते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि देश में बिहार पहला राज्य है जो इस इंटरमीडिएट (12 वीं) और 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। उन्होंने विभाग और बीएसईबी के अधिकारियों, शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि इस साल 34 दिनों के अंदर मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया।

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि 12, 86,971 स्टूडेंट्स 10वीं में पास हुए हैं। बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 79.88 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

बीएसईबी की तरफ से मैट्रिक यानी 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे जारी किया जाना था, लेकिन बाद में इसे 3 बजे जारी किया गया। छात्र इन विभिन्न वेबसाइट की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते है।

– biharboardonline.com

– secondary.biharboardonline.com

– biharboardonline.bihar.gov.in

Exit mobile version