News Room Post

CAT Exam 2020: इस तारिख को होगी कैट परीक्षा, जारी हुए दिशा-निर्देश

CAT Exam 2020: कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test, CAT) की परीक्षा की तिथि (CAT Exam 2020 Date) सामने आ गई है। परीक्षा 29 नवंबर 2020 को होगी। इसी बीच सरकार ने परीक्षा से पहले कोरोना को देखते हुए दिशा-निर्देश (Guidelines) जारी की है।

Exams

नई दिल्ली। कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test, CAT) की परीक्षा की तिथि (CAT Exam 2020 Date) सामने आ गई है। परीक्षा 29 नवंबर 2020 को होगी। इसी बीच सरकार ने परीक्षा से पहले कोरोना को देखते हुए दिशा-निर्देश (Guidelines) जारी की है, जो हम आपको नीचे बता रहे हैं।

कैट परीक्षा 2020 तीन शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट तक होगी। दूसरी शिफ्ट 12 बजकर 30 मिनट से 2 बजकर 30 मिनट तक। वहीं तीसरी शिफ्ट होगी 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 30 मिनट तक होगी।

इसके लिए छात्र और छात्रों को कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। सबसे पहले कैट परीक्षा के सेंटर में जाते हुए अपना आईडी प्रूफ ले जाना ना भूलें। इसके साथ ही स्टूडेंट्स पैन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस ले जा सकते हैं।

इसके अलावा कैट परीक्षा के सेंटर में जाने से पहले छात्र और छात्रों को आधे घंटे पहले पहुंचना पड़ेगा। वहीं, यह परीक्षा 156 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

Exit mobile version