News Room Post

Government Job: CURAJ ने शिक्षक के पदों पर निकाली भर्ती, 60,000 तक मिलेगी सेलरी, अन्य विभागों ने भी मांगे आवेदन

नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र में अपना भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका। इस महीने कई सरकारी संस्थाओं ने भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। कृषि व पशुपालन और खान विभाग, सड़क सीमा संगठन, सर्व शिक्षा अभियान, रेल मंत्रालय, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में बंपर भर्तियां निकली हैं। बैंक से लेकर पोस्ट मैन तक के पदों पर रिक्तियां भरने के लिए सरकार तैयार है। आप इन संस्थाओं की ऑफिशियल वेबसाइट पर या व्यक्तिगत रूप से संस्था में जाकर आवेदन कर सकते हैं। सभी संस्थाओं के आवेदन स्वीकार करने के नियम आदि अलग हैं। आवेदन से पहले उस भर्ती की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें, साथ ही किसी भी पद पर आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट निकलवा कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखना कतई न भूलें। हम यहां आपको विभिन्न संस्थाओं द्वारा जारी नोटिफिकेशन की संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं, अधिक जानकारी के लिए संबंधित संस्था की अधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक कर लें।

झारखंड सरकार ने कृषि, पशुपालन और खान विभाग में कुल 594 पदों पर निकाली भर्तियां

झारखंड सरकार ने कृषि व पशुपालन और खान विभाग में कुल 594 पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों में 592 पद नियमित और दो पद आरक्षित हैं। इन पदों पर नियुक्ति झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यता धारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के माध्यम की जाएगी। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया 15 जून से शूरु होकर 13 जुलाई तक जारी रहेगी।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में निकली बंपर भर्तियां 

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान (CURAJ) में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिस पर 30 से 57 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। पदों की कुल संख्या 60 है। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स संस्था की ऑफिशियल वेबसाइट curaj.ac.in पर जाकर 10 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें, इसके बाद इस प्रिंटआउट के साथ फीस भुगतान रसीद नत्थी करके “राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, एनएच-8, बांदरसिंदरी, किशनगढ़, डिस्ट्रिक्ट – अजमेर, 305817 राजस्थान” के पते पर भेज दें। अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें।

सड़क सीमा संगठन ने जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स समेत कुल 876 पदों पर निकाली भर्तियां

सड़क सीमा संगठन, (Border Road Organiation- BRO ) के अंतर्गत जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स, GREF ने स्टोर कीपर टेक्निकल और मल्टी स्किल्ड वर्कर के पदों पर कई भर्तियां निकाली हैं। 27 मई 2022 के रोजगार समाचार पत्र में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पदों की कुल संख्या 876 है, जिसमें 377 पद स्टोर कीपर टेक्निकल और 499 पद मल्टी स्किल्ड वर्कर के शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए आयु-सीमा 18-27 निर्धारित की गई है।

सर्व शिक्षा अभियान गुजरात ने स्पेशल टीचर के कुल 1500 पदों पर आमंत्रित किए आवेदन

सर्व शिक्षा अभियान (SSA) गुजरात ने स्पेशल टीचर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन मांगे हैं। पदों की कुल संख्या 1500 है। इच्छुक उम्मीदवार SSA Gujarat की ऑफिशियल वेबसाइट ssarms.gipl.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख 8 जून 2022 तय की गई है।

रेल सूचना प्रणाली केंद्र ने 150 पदों पर निकाली भर्तियां

रेल मंत्रालय के एक संगठन रेल सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। पदों की कुल संख्या 150 है, जिसमें 144 असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर (ASE) और 6 असिस्टेंट डाटा एनालिस्ट (ADA) के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार क्रिस की ऑफिशियल वेबसाइट, cris.org.in पर जाकर कल यानी 31 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए आयु-सीमा 21-27 निर्धारित की गई है।

Exit mobile version