News Room Post

DU Admission 2020 : यहां जानें, दिल्ली यूनिवर्सिटी कब जारी करेगी पहली कटऑफ लिस्ट

DU Admission

नई दिल्ली। दिल्‍ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में दाखिले के लिए कटऑफ लिस्‍ट की राह देख रहे छात्रों का इंतजार अब जल्‍द ही खत्म होने वाला है। खबरों मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) जल्द ही शैक्षणिक सत्र 2020- 2021 में दाखिले के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर सकती है। दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार आज या कल तक तिथियां जारी कर दी जाएंगी। वहीं इस बारे में मीडिया रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी की डीन शोभा बगई ने बताया कि, हम आज या कल तक तारीखों को जारी करेंगे। फिलहाल तारीखों की घोषणा के लिए बस अथॉरिटी के अप्रूवल मिलने का इंतजार कर रहे हैं। व‍िश्‍वव‍िद्यालय में अंडरग्रेजुएट कोर्स के ल‍िए 5.63 लाख छात्रों ने ऑनलाइन रज‍िस्‍टर क‍िया है। वहीं 1.83 लाख से ज्‍यादा उम्‍मीदवारों ने पोस्‍टग्रेजुएट कोर्स के ल‍िए आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर ऑनलाइन रज‍िस्‍टर क‍िया है। जबक‍ि एमफ‍िल और पीएचडी कोर्स के ल‍िए 34,000 रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं।

गौरतलब है कि द‍िल्‍ली यून‍िवर्स‍िटी (Delhi University) ने ऑनलाइन रज‍िस्‍ट्रेशन की प्रक्र‍िया 31 अगस्‍त 2020 को बंद कर दी थी। कटऑफ सूची दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट du.ac.in पर उपलब्ध होगी। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली से 1,42,526, उत्तर प्रदेश से 66,657 और हरियाणा से 50,701 अधिकतम आवेदक पंजीकृत क‍िए गए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय ने कोव‍िड-19 के कारण एक्‍स्‍ट्रा कर‍िकूलर एक्‍ट‍िव‍िटी (ECA) के प्रवेश को रद्द करने का फैसला ल‍िया है। इसके साथ ही म्‍यूज‍िक, डांस, योग आद‍ि जैसे 12 व‍िषयों में सर्ट‍िफ‍िकेट के आधार पर दाखिला लेने का फैसला क‍िया गया है।

इसके अलावा छात्रों ध्यान दें कि जिन उम्मीदवारों ने पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है, वे 5 अक्टूबर, 2020 तक अपने दिल्ली विश्वविद्यालय के आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।

Exit mobile version