News Room Post

Government Job: इंडियन नेवी में नौकरी करने का सुनहरा मौका, दसवीं पास कर सकते हैं अप्लाई

नई दिल्ली। इंडियन नेवी में भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका आया है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फार्म भरकर उपलब्ध कराए गए पते पर भेजना होगा। ये भर्तियां ऑफलाइन होंगी।

कुल 49 पदों पर निकली हैं भर्तियां

भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 49 है, ग्रुप बी के तहत लाइब्रेरी और इंफोर्मेशन असिस्टेंट क्लासिफाइड के 6 पद, ग्रुप सी के तहत सिविलिन मोटर ड्राइवर के 40 पद और स्टाफ नर्स के 3 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

इन आधारों पर होगा उम्मीदवारों का चयन

आवेदन फार्म में शार्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। उसके रिजल्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

चयनितों को 1 लाख 42 हजार से ज्यादा मिलेगा वेतन

स्टाफ नर्स लेवल 7 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपए प्रति माह, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट लेवल 6 के तहत 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह, और सिविलियन मोटर ड्राइवर लेवल 2 के तहत 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा।

इस पते पर भेजना होगा आवेदन फॉर्म

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म भरकर ‘फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (for CCPO), हेडक्वॉर्टर्स, वेस्टर्न नेवल कमांड, बालर्ड एस्टेट, नियर- टाइगर गेट, मुंबई-400001’ पते पर भेजना होगा।

Exit mobile version