News Room Post

UPPSC Recruitment 2020: कृषि क्षेत्र में रोजगार का अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, यूपीपीएससी ने 564 पदों पर भर्ती निकाली भर्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से 564 पदों के लिए सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आपको बता दें कि पहले ये पद पीसीएस परीक्षा के जरिए भरे जाते थे और इनके लिए अलग से किसी तरह की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता था। ऐसा पहली बार हो रहा है कि यूपीपीएससी ने पहली बार इन पदों पर भर्ती के लिए अलग से परीक्षा आयोजित की है।

UPPSC की तरफ से जारी नोटिफिकेशन की मानें तो उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। UPPSC की तरफ से जिन पदों पर भर्ती हो रही है उसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को उसकी वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके जरिए ग्रुप- ए और ग्रुप- बी के कुल 564 रिक्तियों को भरा जाना है।

http://uppsc.up.nic.in/CandidateHomePage.html यूआरएल पर जाकर आप इसके लिए जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

इसके लिए आवेदन की तारीख 29 दिसंबर से शुरू होकर 29 जनवरी 2021 तक के लिए रखी गई है। इसमें ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 25 जनवरी रखा गया है।

आयोग की वेबसाइट पर इस पोस्ट के लिए आवेदन करनेवालों अभ्यर्थियों के लिए सभी तरह की योग्यताओं और उम्र सीमा का जिक्र नोटिफिकेशन में किया गया है। इसके साथ ही इस पद के लिए होनेवाली परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम की भी पूरी जानकारी इसमें दी गई है।

 

इस भर्ती प्रकिया में कुल पदों के 13 गुना अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा के लिए होगा। वहीं मुख्य परीक्षा में कुल पदों को दो गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा और साक्षात्कार में 2 में से एक सफल अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग जारी रहेगी।

Exit mobile version