News Room Post

Gujarat Board Exam 2021: गुजरात बोर्ड मार्च के बजाए अब मई में कराएगा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के चलते देश में परीक्षाओं (Exams) को या तो रद्द या फिर स्थगित कराया गया है। ऐसा ही फैसला गुजरात (Gujarat) में भी लिया गया है। गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board, GSEB) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन इस शैक्षणिक सत्र 2020-2021 मार्च के बजाए मई के पहले सप्ताह में करेगा। बोर्ड ने कोविड-19 संक्रमण बढ़ने की वजह से परीक्षाओं की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। इस वर्ष 16 लाख से अधिक छात्र गुजरात बोर्ड परीक्षा 2020 में उपस्थित होंगे।

वहीं मीडिया रिपोर्ट में जीएसएचएसईबी अध्यक्ष एजेशाह ने कहा कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का निर्णय तैयार करने के लिए और अधिक समय मिल जाएगा। हालांकि परीक्षा की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

वहीं इस बारे में शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भरने की प्रक्रिया दीवाली की छुट्टियों के बाद शुरू होगी। वहीं बोर्ड परीक्षा के प्रारूप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और परीक्षा पिछले वर्षों की तरह आयोजित की जाएगी।

Exit mobile version