News Room Post

JEE AdvanceFeaturedd Result 2023 DECLARED: जारी हुआ जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट, वीसी रेड्डी ने टॉप की परीक्षा

JEE Advanced Result 2023 Date

नई दिल्ली। JEE एडवांस परीक्षा का रिजल्ट (JEE Advanced Result 2023 Declared) जारी हो गया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने ये परिणाम जारी किया है। इस परीक्षा में वीसी रेड्डी ने टॉप किया है। अगर आपने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया था और आप भी अपने परीक्षा परिणाम को चेक करना चाहते हैं तो आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर आपको ये जानकारी मिलेगी।

दो शिफ्ट में हुआ था परीक्षा का आयोजन

इस साल JEE एडवांस परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हुई थी जो कि दोपहर 12 बजे तक चली थी। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चली थी। इस वर्ष कुल 1,80, 372 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। वहीं, आज रविवार, 18 जून 2023 को अब इस परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जो भी छात्र अपने परीक्षा परिणाम को चेक करना चाहता है उसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी।

वीसी रेड्डी ने किया परीक्षा में टॉप

इस साल की परीक्षा के जो परिणाम सामने आए हैं उसके मुकाबिक, हैदराबाद जोन के वीसी रेड्डी ने परीक्षा में प्रथम स्थान पर हैं।

इस तरह से चेक करें JEE एडवांस परीक्षा का रिजल्ट

Exit mobile version