News Room Post

Anganwadi Recruitment 2023: UP में आंगनवाड़ी के लिए हजार से ज्यादा संख्या में निकली वैकेंसी! जल्द आएगा नोटिफिकेशन

नई दिल्ली। अगर आप भी आंगनवाड़ी में काम करना चाहते है और आप काफी लंबे समय से वैकेंसी का इंतजार कर रहे है। तो अब आपके लिए एक खुशखबरी आई है क्योंकि आंगनवाड़ी में महिला कार्यकर्ताओं के पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। अब इस वैकेंसी का इतंजार कर रहे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि कभी भी इसकी खाली पदों की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। अब ऐसे में आपको थोड़ा चौकन्ना रहना पड़ेगा और इसकी ऑफिशियल साइट पर आपको थोड़ा ध्यान देना होगा। कहीं आपके हाथ से यह फॉर्म ना छूट जाए।

आंगनवाड़ी में निकली भर्ती

आपको बता दें कि आंगनवाड़ी में महिला कार्यकर्ता पदों पर भर्तियां निकाली गई है। मिशन रोजगार यूपी के ट्विटर हैंडल के मुताबिक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में इस भर्ती के लिए तैयारियां चल रही है। बताया जा रहा हैं कि जल्द ही 53,000 आंगनवाड़ी के पदों के लिए आवेदन की भर्तियां निकाली जाएंगी। आईसीडीएस निदेशालय ने राज्य के सभी जिलों से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की खाली जगह के बारे में पूरी डिटेल मांगी है। इस डिटेल के बाद कितनी भर्ती निकालनी है कितनों की जरूरत पड़ेगी ये पता चलेगा। ऐसे में ऐसा कहा जा रहा हैं कि अप्रैल के लास्ट तक या फिर मई के पहले हफ्ते तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

योग्यता और उम्र क्या होनी चाहिए

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में पिछले 10 से 12 सालों से आंगनवाड़ी के पदों पर एक भी भर्ती नहीं हुई ऐसे में जो लोग आस लगाए थे उनके लिए इतने सालों के बाद राज्य सरकार ने काफी बड़ी संख्या में इसकी भर्ती निकाली है। वहीं इस पद को भरने के लिए कैंडिडेट्स का 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं उम्र की बात करें तो फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार की उम्र 35 साल से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए। वहीं आपको बता दें इससे पहले योग्यता 10वीं पास थी और उम्र 45 साल से अधिक नहीं थी लेकिन इसे अब कम कर दिया गया है।
Exit mobile version