नई दिल्ली। अगर आप भी विदेश जाकर ऑक्सफ़ोर्ड, स्टैनफोर्ड और येल जैसे बड़े शिक्षण संस्थानों में शिक्षा गृहण करना चाहते हैं तो के खबर आपके लिए ही है। दरअसल, अब भारत में रहकर भी येल, ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का मौका मिल सकता है। मोदी सरकार ने देश में इन विदेशी यूनीवर्सिटी के कैंपस खोलने और डिग्री देने को अनुमति देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने गुरुवार (05 जनवरी) को सार्वजनिक प्रतिक्रिया के लिए एक ड्रॉफ्ट पेश किया है।
भारतीय युवाओं को उच्च शिक्षा देने पर जोर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार ने भारत में विदेशी यूनिवर्सिटी की एंट्री के लिए नियमों में बड़ा परिवर्तन करने का फैसला लिया है। मोदी सरकार का जोर भारतीय छात्रों को सस्ते दाम में विदेशी यूनिवर्सिटीज की उच्च शिक्षा देने पर है। केंद्र सरकार की नई पहल से देश में ही युवाओं को भी विदेशी विश्वविद्यालयों में पढ़ने का अवसर दिया जाएगा।