News Room Post

DU Admission 2020: सेंट स्टीफन कॉलेज ने इस कोर्स के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के प्रतिष्ठित कॉलेजों में शुमार सेंट स्टीफन कॉलेज (St. Stephen’s College) ने पीजी के विभिन्न कोर्सेज (Various courses of PG) के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू (Admission Process Started) कर दी है। इसके लिए कॉलेज ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए आवेदन पत्र जारी (Application Form Issued) कर दिए हैं। कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ststephens.edu/ है।

वो स्टूडेंट्स जिन्हें डीयू की एंट्रेंस टेस्ट या फिर मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया है, वे पीजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं। नोटिस के अनुसार, इस वर्ष पूरी प्रवेश केवल ऑनलाइन मोड में पूरी की जाएगी। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि जो भी सेंट स्टीफन कॉलेज के यूजी या पीजी प्रोगाम में दाखिला लेना चाहते हैं तो वे डीयू रजिस्ट्रेशन नंबर का यूज करके खुद को सेंट स्टीफन कॉलेज आधिकारिक पोर्टल ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ खुद को रजिस्टर्ड करें।

ऐसे करें आवेदन

पीजी के विभिन्न प्रोगाम में दाखिले के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स सेंट स्टीफन कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट यानी ststephens.edu पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जहां पीजी एडमिशन 2020- ओपन लिखा है। अब यहां स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें, जिस पर पीजी प्रवेश 2020-2021 – ऑनलाइन आवेदन करें लिखा है। इसके बाद यहां पूछी गई सारी जानकारी अपडेट करें और फिर फीस का भुगतान करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

Exit mobile version