News Room Post

CBSE 12th Result 2022: CBSE 12वीं में ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों का रिजल्ट रहा 100 फीसदी, इस स्कूल की सफलता का रेट रहा हाई

नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिसमें लड़कों की अपेक्षा लड़कियों ने बाजी मारी है। हालांकि, पिछले साल का रिजल्ट 99.37 फीसदी रहा, जबकि इस साल 92.71 प्रतिशत छात्र ही उतीर्ण हुए। सीबीएसई 12वीं के परिणाम में इस साल जो सबसे ख़ास रहा वो है ट्रांसजेंडर छात्रों का परिणाम। सीबीएसई की परीक्षा में इस साल ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है। सबसे बेहतरीन प्रदर्शन नवोदय विद्यालय के छात्रों का रहा है। यहां के 98.93 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है।

UP  की तान्या बनी टॉपर 

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में इस बार बेटियों का बोलबाला रहा। उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली तान्या सिंह ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल कर टॉप किया है। तान्या बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। रिजल्ट में तान्या के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद डीपीएस में जश्न का माहौल है। इसी स्कूल की एक और छात्रा भूमिका गुप्ता को 500 में से 499 अंक मिले हैं तो वहीं इस स्कूल की एक अन्य छात्रा सौम्या नामदेव को 500 में से 497 नंबर मिले हैं।

सीबीएसई 12वीं के परिणाम में एक बार फिर बेटियों का बोलबाला रहा। परीक्षा में जहां 91.25% लड़के उतीर्ण हुए तो वहीं 94.54 % लड़कियों ने सफलता का परचम लहराया। सीबीएसई 12 वीं का रिजल्ट अब आप results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा आप सीबीएसई 12वीं का परिणाम उमंग एप पर भी जा कर चेक कर सकते हैं।

छात्र अब ले सकते हैं कॉलेजों में दाखिला

जिन छात्रों ने इस साल मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET) और इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (JEEE-Main) क्वालीफाई किया है वो 12वीं की रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। क्योंकि आपको बता दें कि 12वीं के रिजल्ट के आधार पर छात्रों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। जिसके आधार पर छात्रों को अपने मनपसंद कॉलेजों के चयन में सुविधा होती है। ऐसे में 12वीं के रिजल्ट में देरी छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन गया था। अब जब सीबीएसई ने रिजल्ट जारी कर दिया है तो छात्र अपने मनपसंद कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

Exit mobile version