News Room Post

UP Board Syllabus: यूपी बोर्ड ने इन टॉपिक्स को सिलेबस से हटाया, यहां जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। यूपी बोर्ड (UP board) के 11वीं कॉमर्स (11th Commerce) के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ने 11वीं के कॉमर्स स्टूडेंट्स को राहत देते हुए कुछ टॉपिक्स को शैक्षणिक सत्र 2020- 2021 (Academic session 2020 – 2021) के लिए हटा दिया है।

इसके मुताबिक बोर्ड ने सोशल रिस्पांसिबिलिटी ऑफ बिजनेस एंड बिजनेस एथिक्स (social responsibilities of businesses and business ethics) और रोल ऑफ बिजनेस इन इनवायरमेंट प्रोटक्शन इन बिजनेस स्टडीज (role of businesses in environment protection in business) को सिलेबस से हटाया गया है।

बता दें कि इसके पहले यूपी बोर्ड ने 18 सितंबर, 2020 को 11 वीं कक्षा के कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, एनसीईआरटी के आधार पर सिलेबस एडॉप्ट किया था।

इसके बाद 24 सितंबर को अधिसूचना जारी की गई, जिसके माध्यम से राज्य सरकार ने कोरोना महामारी और उसकी वजह से हुए शैक्षणिक नुकसान को देखते हुए 2020-21 सत्र के लिए 30 प्रतिशत कोर्स को कम कर दिया था।

Exit mobile version