News Room Post

Sanjay Singh Controversial Remark On PM Modi: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के बोल बिगड़े, पीएम मोदी की तुलना ओसामा बिन लादेन और गब्बर सिंह से की

रांची। विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन की रविवार को रांची में रैली हुई। इस रैली में विपक्षी दलों के तमाम नेता शामिल हुए। बीमारी के कारण राहुल गांधी रांची में इंडी गठबंधन की रैली में नहीं पहुंच सके। रांची में हुई इंडी गठबंधन की रैली में सभी नेताओं ने जी भरकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की सरकार को कोसा। रैली में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी संबोधन किया और इसी दौरान उनके बोल बिगड़ गए। संजय सिंह ने पीएम मोदी की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन और शोले फिल्म में डकैत के किरदार गब्बर सिंह से कर दिया।

संजय सिंह की तरफ से पीएम मोदी के बारे में निकले इन विवादित बोल से सियासत के गर्माने के आसार हैं। पहले भी विपक्षी दलों के तमाम नेता पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान देते समय अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं। पीएम मोदी अपने खिलाफ दिए जाने वाले अमर्यादित बयानों पर हमेशा कहते हैं कि जितना मोदी को गाली देंगे, उतना ही कमल खिलेगा। मोदी ने काफी दिन पहले खुद, अपनी मां और पिता के खिलाफ दिए गए अमर्यादित बयानों की संख्या तक गिनाई थी।

पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम थे, तभी से उनके खिलाफ विवादित बयानों की शुरुआत हो गई थी। कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी को मौत का सौदागर कह दिया था। राहुल गांधी ने खून का दलाल और चौकीदार चोर है वाले बयान मोदी के खिलाफ दिए थे। कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने मोदी को नीच कहा था। वहीं, तमाम अन्य नेताओं ने मोदी के बारे में तमाम तरह के बयान दिए। अब इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का भी नाम जुड़ गया है। अब देखना ये है कि बीजेपी और पीएम मोदी इस बयान का जवाब किस अंदाज में देते हैं।

Exit mobile version