नई दिल्ली। एग्जिट पोल के नतीजों से उलट चुनाव परिणाम के रुझानों में जो नतीजे सामने आ रहे हैं वो बेहद ही चौंकाने वाले हैं। अभी तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी पूर्ण बहुमत से दूर है और इंडी गठबंधन द्वारा एनडीए को कड़ी टक्कर मिल रही है। एनडीए को अबकी बार 400 पार का नारा लेकर चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी के लिए 300 सीटों का आंकड़ा पार करना मुश्किल हो रहा है। दरअसल कई बड़े राज्य जैसे यूपी, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के रुझानों में ऐसा उलटफेर देखने को मिला कि बीजेपी ने जिसकी उम्मीद भी नहीं की थी। इन राज्यों में बीजेपी को इंडी गठबंधन से करारा झटका मिला और चुनाव के आंकड़ों की सारी गणित बिगड़ गई।
सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां बीजेपी को सबसे ज्यादा झटका लगा है। बीजेपी और उसके सहयोगी दल यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का दावा कर रहे थे मगर, यहां स्थिति ये हो गई कि एनडीए के लिए 40 सीटें जीत पाना मुश्किल हो रहा है। 1 बजकर 40 मिनट तक जो रुझान सामने आए उसके मुताबिक एसपी 36, कांग्रेस 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है। एनडीए में शामिल आरएलडी 2 और अपना दल सोनेलाल 1 सीट पर आगे है।
दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी को बहुत भारी नुकसान होता दिख रहा है। यहां कुल 42 लोकसभा सीटों में सत्तासीन ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस 31 सीटों पर बढ़त कायम किए है। वहीं इसके उलट बीजेपी सिर्फ 10 सीटों पर आगे है। कांग्रेस के हिस्से सिर्फ 1 सीट आती दिख रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बंगाल में 18 सीटें मिली थीं। बीजेपी के आंकड़ों के मुताबिक इस बार सीटें बढ़ने का अनुमान था लेकिन वो अप्रत्याशित रूप से कम हो गईं।
वहीं महाराष्ट्र में भी इंडी गठबंधन बढ़त बनाए हुए है। यहां कुल 48 लोकसभा सीटों में कांग्रेस 11, शिवसेना बालासाहेब 11 और शरद पवार की एनसीपी 8 सीटों के साथ 30 सीटों पर आगे है। दूसरी ओर बीजेपी 11, शिवसेना 5, एनसीपी 1 सीट के साथ एनडीए गठबंधन के हिस्से 17 सीटें आती दिख रही हैं। 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी की बढ़त कायम है। इस प्रकार हरियाणा समेत कई अन्य राज्य हैं जहां भी बीजेपी को अनुमान के मुताबिक रुझान नहीं मिला है और यही कारण है कि चुनाव परिणाम के आंकड़ों को लेकर बीजेपी की गणित गड़बड़ा गई।