News Room Post

Post Poll Violence In West Bengal: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग इलाके में चुनाव बाद हिंसा, टीएमसी कार्यकर्ताओं ने चलाए धारदार हथियार!, पुलिस पर भी केस दर्ज न करने का आरोप

दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर चुनाव बाद हिंसा की घटनाएं सामने आने लगी हैं। मामला दार्जिलिंग का है। यहां बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान के परिवार के लोगों ने तलवार और अन्य धारदार हथियारों से हमला किया। पुलिस पर भी इन लोगों ने आरोप लगाया है कि उसने एफआईआर दर्ज नहीं की।

दार्जिलिंग के माटीगाड़ा पुलिस थाने के बाहर पीड़ित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। पीड़ितों में शामिल नंद किशोर ठाकुर ने मीडिया को बताया कि वोटिंग खत्म होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता अपने घर चले गए। इसके बाद टीएमसी के समर्थक आए और उन्होंने गाली-गलौज की। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान और पूर्व ग्राम प्रधान से की गई। उन्होंने इस पर भरोसा दिया कि कदम उठाएंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने माटीगाड़ा थाने पहुंचकर एफआईआर कराने की कोशिश की। इसमें भी नाकाम रहे। नंद किशोर ठाकुर के मुताबिक इसके बाद 25-30 लोग उनके घर आए और हमला कर दिया।

पश्चिम बंगाल में हर बार चुनाव से पहले और बाद में खूनखराबे की घटनाएं सामने आती हैं। 2021 में भी जब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हुए थे, तो उससे पहले और बाद में खूब हिंसा हुई थी। यहां तक कि उत्तर बंगाल से तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं को परिवार समेत पलायन कर असम में शरण भी लेनी पड़ी थी। कलकत्ता हाईकोर्ट ने तब हिंसा की घटनाओं की जांच सीबीआई को सौंपी थी और सत्तारूढ़ टीएमसी के कई कार्यकर्ता हिंसा करने के आरोप में गिरफ्तार भी हुए थे। इस बार हिंसा को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने बड़ी तादाद में केंद्रीय बलों की तैनाती की है, लेकिन दार्जिलिंग की घटना से साफ हो रहा है कि चुनाव बाद हिंसा की और भी घटनाएं होने की आशंका है।

Exit mobile version