News Room Post

Case Against D.K. Shivkumar : कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

dk shivkumar

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। ये केस डी.के. शिवकुमार का एक वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इस वीडियो में शिवकुमार बेंगलुरु में बड़ी हाउसिंग सोसाइटी के लोगों से कहते दिखाई दे रहे हैं कि मैं यहां एक बिजनेस डील के लिए आया हूं। अगर आप मेरे भाई डीके सुरेश को वोट देंगे तो मैं आपके लिए कावेरी नदी से पानी की सप्लाई दूंगा। शिवकुमार का ये वीडिया वायरल होने के बाद बीजेपी ने निशाना साधते हुए वोटरों को बरगलाने की साजिश का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।

इस संबंध में बीजेपी नेता अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शिवकुमार का वीडियो पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने सत्ता का खुलेआम दुरुपयोग करते हुए अपने भाई डीके सुरेश के निर्वाचन क्षेत्र में एक बड़ी हाउसिंग सोसायटी के मतदाताओं को बंधक सा बना लिया है। इतना ही नहीं वो धमकी दे रहे हैं कि यदि उन लोगों ने शिवकुमार के भाई को वोट नहीं दिया, तो पानी और सीए साइट उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।

इस वीडियो में डीके शिवकुमार कहते हैं, मैं यहां बिजनेस डील के लिए आया हूं। यहां 2,500 घरों के 6,000 वोट हैं। आपको सीए साइट और कावेरी जल की जरूरत है, अगर मैं यह करवा दूं, लेकिन इसके लिए आपको मेरे भाई को वोट देना होगा। आपको बता दें कि सीए साइट के प्रावधान के बिना एक हाउसिंग लेआउट योजना को पास नहीं किया जाता है। सीए साइट के अंतर्गत पार्क, खेल के मैदान, सामुदायिक केंद्र, जिम, कचरे का प्रबंधन किया जाता है। इसीलिए किसी भी हाउसिंग सोसाइटी के लिए सीए साइट होना जरूरी होता है। आपको बता दें कि बंगलुरू में पिछले कुछ समय से गंभीर जल संकट की समस्या है।

Exit mobile version