News Room Post

Yogi Adityanath Rally : पिछड़ी जातियों के आरक्षण में भी डकैती डाल रही कांग्रेस, इंडी गठबंधन पर बरसे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आगरा और मैनपुरी में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के विकास कार्यों के बारे में बात की। इस दौरान योगी ने विपक्ष के इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधा। योगी ने कहा कि भारत के प्रति नफरत की भावना से जुड़े कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन से जुड़े लोगों को जब भी सत्ता में आने का अवसर प्राप्त हुआ, उन्होंने देश के अंदर अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों के हक पर डकैती डालने के साथ ही गरीबों के हकों पर भी डकैती डालने का कुत्सित प्रयास किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस आएगी तो विरासत टैक्स लगाएगी। इसका मतलब आपके बाप दादाओं ने जो संपत्ति अर्जित की है, उस संपत्ति का आधा हिस्सा इनकी सरकार हड़प लेगी। वहीं कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने ओबीसी के आरक्षण में 32 फीसदी आरक्षण मुस्लिमों को दे दिया। कांग्रेस पिछड़ी जाति के लोगों के आरक्षण में भी डकैती डालने का काम कर रही है उसे बांटने का काम कर रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के एक नेता ने बयान देकर पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा है कि पुलवामा में जान गंवाने वाले जवानों की विधवाओं के ‘मंगलसूत्र’ का क्या हुआ? मैं समाजवादी पार्टी के उस नेता से पूछना चाहता हूं कि उन राम भक्तों की विधवाओं और उनके ‘मंगलसूत्र’ का क्या हुआ, जिनका खून समाजवादी पार्टी ने अयोध्या में बहाया था।’

योगी ने कहा कि लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान होने जा रहा है। आपके द्वारा 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा किया गया और उस विश्वास का नतीजा आज हम सबके सामने है। दुनिया में आज भारत का सम्मान बढ़ा है। देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। आतंकवाद से भारत मुक्त हुआ है।

Exit mobile version