News Room Post

Amit Shah at Himachal Rally : दीया लेकर ढूंढोगे तो भी नहीं मिलेगा ऐसा सांसद… जानिए गृहमंत्री अमित शाह ने किसके लिए कही इतनी बड़ी बात

Amit Shah at Himachal Rally : अमित शाह ने कहा कि देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने वाली है और राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस कर ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि आपके सिर पर हार का ठीकरा फूटना तय है।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज देवभूमि हिमाचल पहुंचे जहां उन्होंने हमीरपुर और कांगड़ा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश भरा। हमीरपुर से सांसद और बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर की तारीफ करते हुए गृहमंत्री ने लोगों से कहा, अगर आप दीया लेकर भी ढूंढोगे, तो भी अनुराग ठाकुर जैसा सांसद नहीं मिलेगा। इन्होंने न केवल अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम किया, बल्कि बीजेपी और पार्टी की विचारधारा के साथ देश भर के युवाओं को लामबंद करने का काम किया है।

अमित शाह ने कहा कि आज देश में कहीं भी सवाल करो कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा तो हर तरफ से एक ही जवाब आता है मोदी, मोदी। पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण पर्वत हो या सागर किनारा, जंगल हो या गांव अथवा शहर हर जगह मोदी का ही नाम लिया जाता है। हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर बरसते हुए गृहमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां के लोगों के साथ वादाखिलाफी की। इसके लिए गृहमंत्री ने कई उदाहरण भी दिए। गृहमंत्री ने कहा कि सिर्फ हमीरपुर में डेढ़ साल में तीन कॉलेज बंद कर दिए गए। सरकारें कॉलेज खुलवाने के लिए होती हैं या बंद कराने के लिए।

अमित शाह ने कांगड़ा में कहा कि पांच चरण का मतदान पूरा हो चुका है, आज छठे चरण का मतदान चल रहा है। पांच चरण में ही मोदी जी 310 सीट पार कर चुके हैं। अब छठे और सातवें चरण में 400 पार कराकर मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। 400 पार की जिम्मेदारी सातवें चरण वालों पर है। कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए गृहमंत्री ने कहा कि हमारा तो 400 पार हो रहा है, लेकिन राहुल बाबा फिर एक बार 40 के नीचे सिमट रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने वाली है और राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस कर ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि आपके सिर पर हार का ठीकरा फूटना तय है।

Exit mobile version