News Room Post

Father Vs Son : अपने ही बेटे को चुनाव में हराने की अपील कर रहे हैं कांग्रेस नेता ए.के. एंटनी, आखिर एक पिता को ऐसा क्यों करना पड़ रहा है? पढ़िए पूरी खबर…

नई दिल्ली। पिता और पुत्र का रिश्ता ऐसा होता है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। एक पिता हमेशा चाहता है कि उसका बेटा खूब पढ़े, नाम कमाए, तरक्की करे और इसके लिए पिता जी जान से मेहनत करता है। मगर कभी-कभी कुछ परिस्थिति ऐसी आ जाती है जब पिता और पुत्र आमने सामने आ जाते हैं। हम बात कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी की, जो अपने बेटे अनिल एंटनी के खिलाफ चुनाव प्रचार करते हुए लोगों से उसे हराने की अपील कर रहे हैं। हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्या हुआ जो एक पिता को अपने पुत्र के विरोध में सामने आकर खड़ा होना पड़ा।

अनिल एंटनी की फाइल फोटो

कहते हैं राजनीति में कब क्या करना पड़ जाए ये कोई नहीं जानता। ऐसा ही कुछ हुआ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.के. एंटनी के साथ। दरअसल कुछ समय पहले ए.के. एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। इसके बाद अनिल एंटनी को बीजेपी ने केरल की पथानामथिट्टा लोकसभा सीट से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया। बस यहीं से पिता और पुत्र आमने-सामने आ गए। अब ए.के.एंटनी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए लोगों से अपने बेटे अनिल को हराने की अपील कर रहे हैं।

एंटनी ने लोगों से गुजारिश करते हुए कहा कि उनके बेटे अनिल को हर हाल में हराना होगा। दक्षिण केरल निर्वाचन क्षेत्र में अनिल के प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार एंटो एंटनी के पक्ष में उन्होंने वोट मांगे। इतना ही नहीं एंटनी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बच्चे जो आजकल बीजेपी में शामिल हो रहे हैं वो गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए। एंटनी ने कहा कि कांग्रेस ही मेरा धर्म है। हमारी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लगातार लड़ रही है।

Exit mobile version