News Room Post

PM Modi Slams Rahul Gandhi: राहुल गांधी अब क्या ऐसा करेंगे!, जानिए पीएम मोदी ने नांदेड़ में क्या किया है दावा

rahul gandhi and pm modi

नांदेड़। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है। अब 6 और चरण बचे हैं। इन बचे चरणों के मतदान से पहले प्रचार ने फिर जोर पकड़ा हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के पक्ष में प्रचार के लिए शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक जनसभा की। नांदेड़ की जनसभा में मोदी ने राहुल गांधी को लपेटा। उन्होंने दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं को नसीहत भी दी।

मोदी ने नांदेड़ की जनसभा में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे को वायनाड में भी संकट दिख रहा है। मोदी ने अमेठी का नाम लिया और ये भी कहा कि वो वायनाड छोड़कर भी भागेंगे। दरअसल, राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। वो अमेठी की सीट 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी स्मृति इरानी से हार गए थे। पीएम मोदी ने इसी का हवाला देकर राहुल गांधी को निशाने पर लिया। जनसभा में मोदी ने ये दावा भी किया कि उनको बूथ स्तर से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक पहले चरण के मतदान में जनता ने जमकर एनडीए प्रत्याशियों को वोट दिया है।

पीएम मोदी ने नांदेड़ की जनसभा में अन्य दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी। मोदी ने कहा कि अगर आप ये सोचते हैं कि चुनाव हार जाएंगे और इतनी मेहनत करके क्या फायदा, तो मैं कहना चाहता हूं कि लोकतंत्र के लिए मेहनत कीजिए। उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए और क्या कहा, ये सुनिए।

लोकसभा चुनाव का अगला चरण 26 अप्रैल को होने जा रहा है। दूसरे चरण में राहुल गांधी की वायनाड सीट पर भी लोग वोट डालेंगे। चर्चा इसकी है कि दूसरे दौर का मतदान हो जाने के बाद राहुल गांधी एक बार फिर अपनी पुरानी सीट अमेठी का रुख कर वहां से भी परचा दाखिल कर सकते हैं। दरअसल, कांग्रेस ने अब तक अमेठी और रायबरेली सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान नहीं किया है। इसी वजह से चर्चा है कि राहुल गांधी फिर अमेठी से भी चुनाव लड़ सकते हैं।

Exit mobile version