News Room Post

Complain Against Madhvi Latha : हैदराबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता को लेकर सोशल मीडिया पर किया ऐसा पोस्ट जिस पर शुरू हुआ विवाद, जानिए क्या है मामला

नई दिल्ली। हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता जो कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं, उनके ऊपर आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में हैदराबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल इस पोस्ट को जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग को टैग किया मगर सबसे ऊपर फैक्ट चेकर और ALT न्यूज के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर को टैग किया और यही विवाद की वजह है।

हैदराबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा चुनावी नियमों का उल्लंघन करने के लिए चुनाव लड़ रही उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ मालकपेट पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 171 सी, 186 और 505 (1) (सी) के साथ-साथ आरपी अधिनियम की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस पोस्ट को जिला निर्वाचन अधिकारी ने सबसे ऊपर फैक्ट चेकर और ALT न्यूज के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर को टैग किया। इसी बात को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। लोगों का कहना है कि इस पोस्ट को मोहम्मद जुबैर को टैग करने की क्या जरूरत थी और वो भी चुनाव आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग से ऊपर।

सोशल मीडिया यूजर्स न सिर्फ इस पर सवाल उठा रहे हैं बल्कि हैदराबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी को फटकार भी लगा रहे हैं। कई यूजर्स ऐसे हैं जिन्होंने इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है। एमीनेंट इंटलैक्चुअल नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आप इस पोस्ट को बगदादी और हाफिज सईद को टैग करना भूल गए।

दीक्षा कांडपाल नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या मोहम्मद जुबैर भारतीय चुनाव आयोग के प्रमुख बन गए हैं। शिवा नाम के एक यूजर ने लिखा है कि क्या मोहम्मद जुबैर आपका बॉस है या फिर बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आपको रिश्वत देता है। डा. राजेश पाटिल नाम के एक यूजर ने लिखा है कि क्या आप आईएसआईएस से आदेश लेते हैं? किसी ऐसे व्यक्ति को टैग क्यों किया जा रहा है जो उनकी विचारधारा को साझा करता है।

Exit mobile version