News Room Post

Yogi’s Counterattack on Arvind Kejriwal : एक नहीं सौ बार, सौ जन्म सत्ता को ठुकरा सकता हूं, केजरीवाल के बयान पर योगी का पलटवार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी सरकार बनी तो दो महीने के अंदर योगी को सीएम पद से हटा दिया जाएगा। योगी बोले, केजरीवाल अभी-अभी जेल से छूटे हैं, तो उनको जेल का साइड इफेक्ट हो रहा है। उनके लिए सत्ता ही सब कुछ है और अब अपनी सत्ता के साथ मुझे जोड़ते हैं। मैं देश के लिए, सनातन हिंदू धर्म के लिए एक नहीं सौ बार, सौ जन्म सत्ता को ठुकरा सकता हूं। देश के लिए हम अपना सब कुछ न्यौछावर कर देंगे। हमारे कोई आगे-पीछे नहीं है, हमारा जो कुछ भी है वह जनता जनार्दन के लिए है।

योगी बोले, एक तरफ हम अयोध्या में राम लला के भव्य मंदिर के निर्माण में भी योगदान दिला रहे हैं तो दूसरी तरफ अपराधियों और माफियाओं के राम नाम सत्य है की यात्रा भी निकाल रहे हैं। केजरीवाल पर बरसते हुए योगी ने कहा कि आपने कांग्रेस के खिलाफ अन्ना हजारे के मिशन को अपवित्र किया। आज आपने देश को कलंकित करने वाली, ध्रुवीकरण की राजनीति करने वाली, किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली कांग्रेस के साथ ही गठबंधन कर लिया।

योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके एक वोट ने भारत को आतंकवाद, नक्सलवाद, माफियाराज से मुक्त किया है। देश आपका है और फैसला भी आपका है। आज पूरा देश बोल रहा है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे, योगी बोले अगर आप इस बात से सहमत हैं तो इसका मतलब है कि आप मथुरा का रास्ता भी खुलवाएंगे।

समाजवादी पार्टी पर बरसते हुए सीएम ने कहा कि सपा का मतलब है जिसका संस्कार से कोई संबंध न हो। ये लोग अपने से बड़े और छोटों का लिहाज नहीं करते। ये लोग अपनी सरकार के कार्यकाल में रामभक्तों पर गोली चलवाते थे और देशद्रोहियों पर दायर मुकदमे वापस लेने का काम करते थे। अगर इनके कारनामे उजागर हो जाएं तो समाजवादी पार्टी के नेता कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रह जाएंगे।

Exit mobile version