News Room Post

Jayant Chaudhary Campaigned For Hema Malini : क्या आप जानते हैं जयंत चौधरी किस अभिनेत्री के फैन हैं, क्यों कहा, मेरी पिक्चर बनती तो टाइटल होता 15 साल बाद?

नई दिल्ली। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी आज मथुरा में बीजेपी उम्मीदवार और बालीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी के चुनावी प्रचार कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान जयंत ने वहां एक रैली को संबोधित किया। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, मैं भी बचपन से हेमा मालिनी जी का फैन था। फिर हेमा जी 2009 में मेरे चुनाव प्रचार में आईं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि हम आमने-सामने भी चुनाव लड़ेंगे। 2014 के लोकसभा चुनाव में हम एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े। अब 15 साल हो गए तो अगर मेरी और हेमा जी की कोई फिल्म बनती तो उसका टाइटल होता ’15 साल बाद’ क्योंकि हेमा मालिनी जी पहले मेरे लिए वोट मांगने आई थीं और अब 15 साल बाद मैं इनके लिए प्रचार करने आया हूं।

इस दौरान जयंत ने बीजेपी सांसद को संबोधित करते हुए कहा कि हेमा जी अब मैं और आप कभी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही जयंत ने वहां मौजूद लोगों से अपील करते हुए हेमा जी को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। जयंत ने कहा कि आज मैं हेमा जी के लिए वोट मांगने आया हूं कल को अगर मैं लोकसभा चुनाव लड़ा तो हो सकता है हेमा जी मेरे लिए वोट मांगने आएं। आपको बता दें कि हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं। बीजेपी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए इस लोकसभा चुनाव के लिए भी उनको उम्मीदवार घोषित किया है। अब क्योंकि जयंत चौधरी इंडी गठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए हैं तो इसी वजह से वो मथुरा में हेमा मालिनी के चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने पहुंचे। मथुरा और आस-आप के क्षेत्र में जाटों की संख्या अधिक होने के कारण ही जयंत को यहां प्रचार के लिए भेजा गया है। मथुरा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है।

Exit mobile version