News Room Post

Loksabha Election 2024 : क्या अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? कन्नौज से तेज प्रताप के नाम की घोषणा के बाद बढ़ा सस्पेंस

Loksabha Election 2024 : ऐसी चर्चा थी कि अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे मगर अब अखिलेश के आगे के प्लान को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं बलिया से ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए एसपी ने सनातन पांडे को चुनाव मैदान में उतारा है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी ने आज इत्र नगरी कन्नौज और बलिया से प्रत्याशी घोषित कर दिए। कन्नौज से अखिलेश यादव ने अपने चचेरे भतीजे और लालू यादव के दामाद तेज प्रताप को टिकट दिया है। वहीं बलिया से ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए सनातन पांडे को चुनाव मैदान में उतारा है। कन्नौज से तेज प्रताप के नाम की घोषणा होने के साथ ही अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बढ़ गया है।

पहले ऐसी चर्चा थी कि अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे मगर अब अखिलेश के आगे के प्लान को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसा कहा जा रहा है कि शायद अखिलेश इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। वैसे तो कन्नौज सीट को सपा का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यहां से चुनाव लड़ी थीं और वो बीजेपी के सुब्रत पाठक से हार गई थीं।

वहीं, कन्‍नौज लोकसभा सीट से टिकट की घोषणा होने के बाद प्रत्‍याशी और मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव का कहना है, कि मैं पूरे पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे कन्‍नौज की सेवा करने का मौका दिया। मुझे कन्‍नौज के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से पूरी आशा है जिस तरह की मेहनत वो पिछले काफी समय से क्षेत्र में कर रहे हैं उससे समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत होगी।

इस बीच समाजवादी पार्टी में टिकट वितरण पर बीजेपी के परिवारवाद के आरोपों पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है समाजवादी पार्टी उन्हीं लोगों को टिकट दे रही है जो राजनीतिक नेता हैं। तेज प्रताप राजनीतिक व्यक्ति हैं, वह सांसद रह चुके हैं। जिनको भी टिकट दिया जा रहा है वो उनकी योग्यता के आधार पर और जनता के बीच काम करने वाले लोगों दिया जा रहा है।

Exit mobile version