नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी ने आज इत्र नगरी कन्नौज और बलिया से प्रत्याशी घोषित कर दिए। कन्नौज से अखिलेश यादव ने अपने चचेरे भतीजे और लालू यादव के दामाद तेज प्रताप को टिकट दिया है। वहीं बलिया से ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए सनातन पांडे को चुनाव मैदान में उतारा है। कन्नौज से तेज प्रताप के नाम की घोषणा होने के साथ ही अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बढ़ गया है।
पहले ऐसी चर्चा थी कि अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे मगर अब अखिलेश के आगे के प्लान को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसा कहा जा रहा है कि शायद अखिलेश इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। वैसे तो कन्नौज सीट को सपा का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यहां से चुनाव लड़ी थीं और वो बीजेपी के सुब्रत पाठक से हार गई थीं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Samajwadi Party’s candidate from Kannauj Lok Sabha seat, Tej Pratap Yadav says, “I thank the entire party leadership for showing confidence and giving me the opportunity to serve Kannauj. I have full hope from all the workers and leaders of Kannauj and the… pic.twitter.com/QWDhLBZs27
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 22, 2024
वहीं, कन्नौज लोकसभा सीट से टिकट की घोषणा होने के बाद प्रत्याशी और मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव का कहना है, कि मैं पूरे पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे कन्नौज की सेवा करने का मौका दिया। मुझे कन्नौज के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से पूरी आशा है जिस तरह की मेहनत वो पिछले काफी समय से क्षेत्र में कर रहे हैं उससे समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत होगी।
#WATCH | Lucknow, UP: Rajendra Chaudhary, Chief Spokesperson Samajwadi Party says, “Samajwadi Party is giving tickets only to those who are political leaders. Tej Pratap ji is a political leader, he was an MP. Whatever tickets are being distributed here, they are being… pic.twitter.com/BdoU8i0SqV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 22, 2024
इस बीच समाजवादी पार्टी में टिकट वितरण पर बीजेपी के परिवारवाद के आरोपों पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है समाजवादी पार्टी उन्हीं लोगों को टिकट दे रही है जो राजनीतिक नेता हैं। तेज प्रताप राजनीतिक व्यक्ति हैं, वह सांसद रह चुके हैं। जिनको भी टिकट दिया जा रहा है वो उनकी योग्यता के आधार पर और जनता के बीच काम करने वाले लोगों दिया जा रहा है।