नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के मयूरभंज में एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के लगातार गिरते स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए गंभीर आशंका जताई। पीएम बोले, उनकी गिरती तबियत के पीछे कहीं उस लॉबी का हाथ तो नहीं है जो नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता भोग रहे हैं।
ओडिशा: मयूरभंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "नवीन बाबू की तबियत खराब होने के पीछे उस लॉबी का तो हाथ नहीं, जो नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता भोग रहे हैं।इस रहस्य का पर्दा उठना चाहिए।" pic.twitter.com/D2iM5BNuaI
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 29, 2024
पीएम बोले, इस बात से पर्दा उठना चाहिए, इसकी जांच जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि 10 जून के बाद जब ओडिशा में बीजेपी सरकार बनेगी तो एक स्पेशल कमेटी का गठन किया जाएगा और जांच की जाएगी कि अचानक नवीन बाबू की तबियत क्यों गिर रही है, सारे तथ्य खोजे जाएंगे।
ओडिशा: मयूरभंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "नवीन बाबू के सभी शुभचिंतक बड़ी चिंता में हैं। वह यह देखकर बड़े परेशान हैं कि एक साल में नवीन बाबू की तबियत इतनी कैसे बिगड़ गई।" pic.twitter.com/A8mQDncblW
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 29, 2024
प्रधानमंत्री बोले, आजकल नवीन बाबू की तबियत को लेकर उनके शुभचिंतक बहुत परेशान हैं कि एक साल में उनकी तबियत इतनी कैसे गिर गई? जब भी उनके करीबी लोग मुझसे मिलते हैं तो उनके स्वास्थ्य के बारे में चर्चा जरूर करते हैं। अर्से तक नवीन बाबू के करीबी रहे लोगों का मानना है कि उनकी बिगड़ती तबियत के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है।
ओडिशा: मयूरभंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "जिसने जनता को लूटा है उसे लौटाना ही पड़ेगा। यह मोदी की गारंटी है। लूटने वाले ज़िंदगी भर जेल की चक्की पीसेंगे।" pic.twitter.com/ycZNsoGyIC
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 29, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिसने जनता को लूटा है उसे लौटाना पड़ेगा और लूटने वाले जिंदगी भर जेल की चक्की पीसेंगे, जेल की रोटी खाकर गुजारा करेंगे। ये मोदी की गारंटी है। जनता का द्रोह करने वालों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं हो सकती, जनता को लूटने वालों के प्रति कोई हमदर्दी नहीं हो सकती है। बीजेडी सरकार ने सबसे बड़ा धोखा महाप्रभु जगन्नाथ जी के रत्न भंडार के साथ किया है। आज पूरा देश जानना चाहता है कि रत्न भंडार की चाभी गई कहां। जो जांच हुई थी उसकी रिपोर्ट में किसका नाम है? मोदी बोले, मैं विश्वास दिलाता हूं जो बीजेडी सरकार छुपा रही है उसका खुलासा ओडिशा में बीजेपी सरकार बनने के बाद हम करेंगे।
#WATCH दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मथुरापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "TMC और INDI जमात वाले बंगाल को विपरीत दिशा में लेकर जा रहे हैं। भाजपा पर बंगाल के लोगों का प्यार TMC को बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसलिए TMC पूरी तरह बौखलाई हुई है।… pic.twitter.com/0d8kMQ10GG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
इससे पहले पश्चिम बंगाल के दक्षिण परगना में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, टीएमसी और इंडी जमात वाले बंगाल को विपरीत दिशा में लेकर जा रहे हैं। भाजपा के प्रति बंगाल के लोगों का प्यार टीएमसी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसलिए टीएमसी पूरी तरह बौखलाई हुई है।