News Room Post

Narendra Modi On Naveen Patnaik’s Declining Health : ओडिशा सीएम नवीन पटनायक के गिरते स्वास्थ्य को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताई गंभीर आशंका, सुनिए क्या कहा

Narendra Modi On Naveen Patnaik's Declining Health : प्रधानमंत्री बोले, आजकल नवीन बाबू की तबियत को लेकर उनके शुभचिंतक बहुत परेशान हैं कि एक साल में उनकी तबियत इतनी कैसे गिर गई? जब भी उनके करीबी लोग मुझसे मिलते हैं तो उनके स्वास्थ्य के बारे में चर्चा जरूर करते हैं। अर्से तक नवीन बाबू के करीबी रहे लोगों का मानना है कि उनकी बिगड़ती तबियत के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के मयूरभंज में एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के लगातार गिरते स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए गंभीर आशंका जताई। पीएम बोले, उनकी गिरती तबियत के पीछे कहीं उस लॉबी का हाथ तो नहीं है जो नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता भोग रहे हैं।

पीएम बोले, इस बात से पर्दा उठना चाहिए, इसकी जांच जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि 10 जून के बाद जब ओडिशा में बीजेपी सरकार बनेगी तो एक स्पेशल कमेटी का गठन किया जाएगा और जांच की जाएगी कि अचानक नवीन बाबू की तबियत क्यों गिर रही है, सारे तथ्य खोजे जाएंगे।

प्रधानमंत्री बोले, आजकल नवीन बाबू की तबियत को लेकर उनके शुभचिंतक बहुत परेशान हैं कि एक साल में उनकी तबियत इतनी कैसे गिर गई? जब भी उनके करीबी लोग मुझसे मिलते हैं तो उनके स्वास्थ्य के बारे में चर्चा जरूर करते हैं। अर्से तक नवीन बाबू के करीबी रहे लोगों का मानना है कि उनकी बिगड़ती तबियत के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिसने जनता को लूटा है उसे लौटाना पड़ेगा और लूटने वाले जिंदगी भर जेल की चक्की पीसेंगे, जेल की रोटी खाकर गुजारा करेंगे। ये मोदी की गारंटी है। जनता का द्रोह करने वालों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं हो सकती, जनता को लूटने वालों के प्रति कोई हमदर्दी नहीं हो सकती है। बीजेडी सरकार ने सबसे बड़ा धोखा महाप्रभु जगन्नाथ जी के रत्न भंडार के साथ किया है। आज पूरा देश जानना चाहता है कि रत्न भंडार की चाभी गई कहां। जो जांच हुई थी उसकी रिपोर्ट में किसका नाम है? मोदी बोले, मैं विश्वास दिलाता हूं जो बीजेडी सरकार छुपा रही है उसका खुलासा ओडिशा में बीजेपी सरकार बनने के बाद हम करेंगे।

इससे पहले पश्चिम बंगाल के दक्षिण परगना में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, टीएमसी और इंडी जमात वाले बंगाल को विपरीत दिशा में लेकर जा रहे हैं। भाजपा के प्रति बंगाल के लोगों का प्यार टीएमसी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसलिए टीएमसी पूरी तरह बौखलाई हुई है।

Exit mobile version