नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक खास बात, वो जहां भी जाते हैं उस जगह की प्रमुख चीजों और विशेष व्यक्तियों के बारे में बात जरूर करते हैं। पीएम मोदी की यही बात उनको दूसरों से अलग बनाती है। ऐसा ही कुछ आज पीएम मोदी की अमरोहा रैली में भी देखने को मिला। रैली के दौरान पीएम मोदी ने न सिर्फ अमरोहा में बनाई जाने वाली यहां की प्रसिद्ध ढोलक के बारे में बात की बल्कि अमरोहा से निकलकर देश और विदेश में अपनी छाप छोड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के देश के लिए उनके योगदान को भी सराहा। पीएम मोदी ने कहा कि अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं देश का डंका भी बजाता है।
#WATCH | While addressing a public rally in Amroha, UP, PM Modi says "…The whole world has seen the amazing feat done by Mohammed Shami (who belongs to Amroha) in the Cricket World Cup. The Central Govt has given the Arjuna Award to Mohammed Shami for his excellent performance… pic.twitter.com/F0AuBoNK3h
— ANI (@ANI) April 19, 2024
पीएम ने अमरोहा रैली में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का भी जिक्र करते हुए कहा कि क्रिकेट विश्व कप में भाई मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया है वो पूरी दुनिया ने देखा है। खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार दिया है। पीएम बोले और प्रदेश की योगी जी की सरकार तो दो कदम आगे बढ़ी है और वह यहां युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है। 2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। इस चुनाव में आपका एक-एक वोट भारत का भाग्य सुनिश्चित करेंगे।
#WATCH | While addressing a public rally in Amroha, Uttar Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says "I have just been given another identity of Amroha-Dholak and the beat of the Dholak resonates far and wide. With the efforts of CM Yogi Adityanath, the BJP government has… pic.twitter.com/L9pSLFI5z2
— ANI (@ANI) April 19, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने अमरोहा में बनाई जाने वाली ढोलक के बारे में कहा कि यहां की ढोलक की थाप दूर-दूर तक गूंजती है। पीएम बोले, हमारे सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से, भाजपा सरकार ने अमरोहा की ढोलक को जीआई टैग देकर पूरी दुनिया में पहचान दिलाई है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। आज का दिन एक महत्वपूर्ण दिन है, जो लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का प्रतीक है। मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
"Today, the first phase of voting is taking place. It's a significant day, marking the biggest festival of democracy. I urge all voters to exercise their right to vote," says Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/mccKpI0LFJ
— IANS (@ians_india) April 19, 2024