newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi In Amroha : पीएम नरेंद्र मोदी क्यों बोले, अमरोहा ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है? जानिए

PM Narendra Modi In Amroha : प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान लोगों से कहा कि आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। आज का दिन एक महत्वपूर्ण दिन है, जो लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का प्रतीक है। मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक खास बात, वो जहां भी जाते हैं उस जगह की प्रमुख चीजों और विशेष व्यक्तियों के बारे में बात जरूर करते हैं। पीएम मोदी की यही बात उनको दूसरों से अलग बनाती है। ऐसा ही कुछ आज पीएम मोदी की अमरोहा रैली में भी देखने को मिला। रैली के दौरान पीएम मोदी ने न सिर्फ अमरोहा में बनाई जाने वाली यहां की प्रसिद्ध ढोलक के बारे में बात की बल्कि अमरोहा से निकलकर देश और विदेश में अपनी छाप छोड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के देश के लिए उनके योगदान को भी सराहा। पीएम मोदी ने कहा कि अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं देश का डंका भी बजाता है।

पीएम ने अमरोहा रैली में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का भी जिक्र करते हुए कहा कि क्रिकेट विश्व कप में भाई मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया है वो पूरी दुनिया ने देखा है। खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार दिया है। पीएम बोले और प्रदेश की योगी जी की सरकार तो दो कदम आगे बढ़ी है और वह यहां युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है। 2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। इस चुनाव में आपका एक-एक वोट भारत का भाग्य सुनिश्चित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अमरोहा में बनाई जाने वाली ढोलक के बारे में कहा कि यहां की ढोलक की थाप दूर-दूर तक गूंजती है। पीएम बोले, हमारे सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से, भाजपा सरकार ने अमरोहा की ढोलक को जीआई टैग देकर पूरी दुनिया में पहचान दिलाई है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। आज का दिन एक महत्वपूर्ण दिन है, जो लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का प्रतीक है। मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।