नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ के कांकेर और बस्तर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान कांकेर में उन्होंने कुछ ऐसी बात कही कि वहां मौजूद लोग खुशी और जोश से मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। रक्षामंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी एक अद्भुत काल्पनिक क्षमता वाले व्यक्ति हैं। वह अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए जीते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी को चुनाव की नहीं बल्कि चुनाव के बाद देश के विकास के लिए क्या काम करना इस बात की चिंता है। उन्होंने अभी से ही इसके लिए प्लानिंग भी शुरू कर दी है।
Kanker, Chhattisgarh: "Modi is a remarkable Person…he lives for the country not for himself," says Defence Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/1Zsuuyy7ND
— IANS (@ians_india) April 13, 2024
राजनाथ बोले, बीजेपी हिंदुस्तान की एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो केवल सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करती बल्कि देश बनाने के लिए राजनीति करती है। यही कारण है कि बीजेपी सरकार ने 10 साल में जो विकास हुआ वो कांग्रेस 70 साल में नहीं कर पाई। आज भी मैं आपसे सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि देश बनाने के लिए वोट मांगने आया हूं।
छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा
https://t.co/FsuEInTZ2U— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) April 13, 2024
इससे पहले बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ बोले, छत्तीसगढ़ से मेरा बहुत अटूट रिश्ता है। जब यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हुए थे तो मैं केंद्र की तरफ से प्रभारी बन कर आया था। रक्षामंत्री ने इस दौरान एक देश एक चुनाव की वकालत करते हुए कहा कि इससे जनता का समय भी बचेगा और देश के पैसे की भी बचत होगी। कांग्रेस पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकार आई है सिर्फ घोटाले पर घोटाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि आपने पिछले 5 साल के लिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनवाई, उसके बाद क्या हुआ ये आप सबको पता है। उन्होंने कहा कि मुझे तो आश्चर्य होता है कि कांग्रेस के कार्यकाल में यहां गोबर घोटाला हो गया।