नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए संदेशखाली मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा भारत मेरा परिवार है। पीएम बोले, कि बंगाल समेत पूरे देश ने देखा कि कैसे ममता बनर्जी की सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो कुछ भी हुआ वो तृणमूल कांग्रेस सरकार के अत्याचार की पराकाष्ठा थी।
The politics of TMC, Congress and Left is based on lies, deceit and false propaganda. Addressing a massive @BJP4Bengal rally in Cooch Behar. https://t.co/15HtFpP27v
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2024
मोदी ने इस दौरान तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं ममता दीदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। साल 2019 में मैं इसी मैदान पर एक रैली को संबोधित करने के लिए आया था। उस समय ममता ने मैदान के बीच में एक मंच का निर्माण करवा दिया था ताकि ज्यादा लोग न आ सकें। उस समय मैंने कहा था कि जनता इसका जवाब देगी और आपने जवाब दे भी दिया। पीएम बोले, इस बार ममता दीदी ने कोई बाधा नहीं डाली और मुझे आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिला, इसके लिए मैं ममता दीदी का धन्यवाद देता हूं।
#WATCH | During a public rally in Cooch Behar, PM Modi says, "…For decades Congress kept giving the slogan of 'Garibi Hatao'. It is the BJP govt which in the last ten years alleviated 25 crore people from poverty. This happened because we are working sincerely and our 'niyat'… pic.twitter.com/365EnujjyI
— ANI (@ANI) April 4, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों तक कांग्रेस ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देती रही। यह बीजेपी सरकार है जिसने पिछले दस वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से छुटकारा दिलाया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं और हमारी ‘नीयत’ सही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने कड़े फैसले लिये ताकि देश भ्रष्टाचार मुक्त हो सके, देश से आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जा सके, ताकि देश के 140 करोड़ भारतीयों को नए अवसर मिल सकें। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ केंद्र की बीजेपी नीत एनडीए सरकार है जो भ्रष्टाचार मिटाने में दिन रात जुटी हुई है तो दूसरी ओर विपक्ष का इंडी गठबंधन है जो भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगा हुआ है।
Watch: PM Modi holds a roadshow in Cooch Behar, West Bengal, drawing a large crowd. pic.twitter.com/OyPxOnwmMm
— IANS (@ians_india) April 4, 2024