newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi In Bengal : संदेशखाली के गुनहगारों की जेल में कटेगी जिंदगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो टूक, ममता बनर्जी पर भी बरसे

PM Modi In Bengal : प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल समेत पूरे देश ने देखा कि कैसे ममता बनर्जी की सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो कुछ भी हुआ वो तृणमूल कांग्रेस सरकार के अत्याचार की पराकाष्ठा थी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए संदेशखाली मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा भारत मेरा परिवार है। पीएम बोले, कि बंगाल समेत पूरे देश ने देखा कि कैसे ममता बनर्जी की सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो कुछ भी हुआ वो तृणमूल कांग्रेस सरकार के अत्याचार की पराकाष्ठा थी।

मोदी ने इस दौरान तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं ममता दीदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। साल 2019 में मैं इसी मैदान पर एक रैली को संबोधित करने के लिए आया था। उस समय ममता ने मैदान के बीच में एक मंच का निर्माण करवा दिया था ताकि ज्यादा लोग न आ सकें। उस समय मैंने कहा था कि जनता इसका जवाब देगी और आपने जवाब दे भी दिया। पीएम बोले, इस बार ममता दीदी ने कोई बाधा नहीं डाली और मुझे आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिला, इसके लिए मैं ममता दीदी का धन्यवाद देता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों तक कांग्रेस ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देती रही। यह बीजेपी सरकार है जिसने पिछले दस वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से छुटकारा दिलाया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं और हमारी ‘नीयत’ सही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने कड़े फैसले लिये ताकि देश भ्रष्टाचार मुक्त हो सके, देश से आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जा सके, ताकि देश के 140 करोड़ भारतीयों को नए अवसर मिल सकें। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ केंद्र की बीजेपी नीत एनडीए सरकार है जो भ्रष्टाचार मिटाने में दिन रात जुटी हुई है तो दूसरी ओर विपक्ष का इंडी गठबंधन है जो भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगा हुआ है।