News Room Post

Yogi Adityanath at Kashi : जिन माफियाओं के आगे सपा रगड़ती थी नाक, हमने उनको मिट्टी में मिलाया, सीएम योगी आदित्यनाथ की दहाड़

नई दिल्ली। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ अयोध्या में रामलला का विराजमान होना और दूसरी तरफ माफियाओं का राम नाम सत्य होना केवल बीजेपी ही कर सकती है। समाजवादी पार्टी जिन माफियाओं के सामने नाक रगड़ती थी, उन माफियाओं को हमने मिट्टी में मिला दिया। पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय जी और स्वर्गीय अवधेश राय जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है।

योगी बोले, प्रधानमंत्री मोदी जी ने घोषणा की है, आने वाले पांच सालों में सभी गरीबों को पक्का घर बनवाकर दिया जाएगा। हमने तो इसकी शुरुआत कर दी है। जितने भी बड़े माफिया थे, उनकी अवैध संपत्ति को वापस ले रहे हैं और वहां पर गरीबों के लिए आवास बन रहे हैं। पहले माफिया पुलिस को भी, बेटी को भी और व्यापारी को भी डराता था और आज गले में तख्ती डालकर घूमता है, जान बख्श दो।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साल 2017 से पहले के समय के बारे में सोचिए, काशी में क्या स्थिति थी। रंगदारी सामान्य हो गई थी, माफिया हावी हो रहे थे और हर चीज में उनका दखल था। अराजकता चरम पर थी, पूरे प्रदेश में ‘माफिया राज’ था। आपने बीजेपी और पीएम मोदी का समर्थन किया और आज उसका परिणाम नए भारत और सशक्त भारत के रूप में हमको दिखाई देता है।

सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि इस साल के अंत तक काशी में देश के सबसे बड़े रोपवे का निर्माण पूरा हो जाएगा। इस रोपवे का इस्तेमाल प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालु कर सकेंगे। काशी में सड़कें, काशी को जोड़ने वाली सड़कें, काशी की गलियों में विकास, लटकते तारों से मुक्ति, काशी के घाट, गंगा जी की स्वच्छता, काशी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और जलमार्ग की सुविधा, आज काशी हर तरह की कनेक्टिविटी का केंद्र बन गई है। पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में 50 श्रद्धालु मुश्किल से एक साथ आ पाते थे, अब 50 हजार लोग बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकते हैं। तरह-तरह के व्यवसाय विकसित होने लगे हैं, आज काशी की छवि बदल गई है।

Exit mobile version