News Room Post

Alia-Ranbir Photo: सिंपल सूट और मांग में सिंदूर लगाए सामने आई आलिया की फोटो, रणबीर के साथ दिए पोज

Ranbir and Alia

नई दिल्ली। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध चुके हैं।दोनों स्टार्स की शादी काफी सिंपल और सादगी भरे अंदाज में हुई। शादी में न तो रणबीर घोड़ी चढ़े और न ही उन्होंने बारात निकाली। फिर भी शादी बॉलीवुड की सबसे अच्छी शादी रही है। आलिया ने अपने इंस्टा पर खुद शादी की फोटोज को शेयर किया था जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं। अब शादी के बाद पहली बार रणबीर और आलिया की एक फोटो सामने आई है जिसमें दोनों एक साथ सिंपल लुक में नजर आए हैं।

वायरल हो रही रणबीर आलिया की फोटो

दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें रणबीर और आलिया साथ-साथ दिखा रहे हैं। वायरल फोटो में आलिया सिंपल सूट में दिख रही हैं और उन्होंने मांग में सिंदूर भी लगा रखा है। वहीं रणबीर रेड कलर के कुर्ते में दिख रहे हैं। फोटो काफी बर्ल है जिसमें चीजें साफ नहीं दिख रही हैं। फोटो में दोनों ही काफी खुश लग रहे हैं। हालांकि ये फोटो असली है भी या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं है। फोटो को आलिया के फैन क्लब पेज पर शेयर किया गया है।


4 फेरे लेकर पूरी हुई थी दोनों की शादी

गौरतलब है कि रणबीर और आलिया ने अपनी शादी में केवल 4 फेरे ही लिए थे। आमतौर पर हर शादी में सात फेरे लिए जाते हैं और कहा जाता है कि दोनों सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए। लेकिन रणबीर-आलिया की शादी में खास तौर पर चार फेरे लिए गए। इन चार फेरों का भी अपनी महत्व रहा था। इस बात का खुलासा खुद आलिया के भाई राहुल भट्ट ने किया था। एक इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि शादी में सात की जगह 4 फेरे लिए गए। शादी में खास पंडितों को बुलाया गया था जो पहले से ही कपूर खानदान की सारी रस्में करवाते आए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में अभी अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं

Exit mobile version