नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) आज कल विवादों में चल रहे हैं। दरअसल वो अपनी आने फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chadha) की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की (Turkey) पहुंचे जहां उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगन (Emin Erdogan) से मुलाकात भी की। जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
तुर्की की राजधानी इस्तांबुल स्थित राष्ट्रपति भवन हुबेर मैंशन में हुई इस मुलाकात की तस्वीर को तुर्की की प्रथम महिला एमीन ने शेयर किया है। इस मुलाकात के बाद आमिर खान को आलोचना भी झेलनी पड़ रही है।
I had the great pleasure of meeting @aamir_khan, the world-renowned Indian actor, filmmaker, and director, in Istanbul. I was happy to learn that Aamir decided to wrap up the shooting of his latest movie ‘Laal Singh Chaddha’ in different parts of Turkey. I look forward to it! pic.twitter.com/3rSCMmAOMW
— Emine Erdoğan (@EmineErdogan) August 15, 2020
ये विवाद इसलिए भी बढ़ा क्योंकि तुर्की के राष्ट्रपति जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ बयान दे चुके हैं और यही कारण है कि आमिर और तुर्की की प्रथम महिला की मुलाकात के चलते भारत के सोशल मीडिया यूजर्स में नाराजगी देखने को मिल रही है।
इस मामले में सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं।
Previously he promoted Anti-Hindu things by his movies.
Now he met with enemies of INDIA.
This man Aamir Khan han no shame#AamirKhan @aamir_khan pic.twitter.com/CRyvtMSq47
— Spike? (@khiladi_fanatic) August 16, 2020
Now i got to know how salman also got the permission of shooting in istambul
— Payalmodi (@Payalmo13673906) August 16, 2020
भारत के मित्र देश इज़रायल के प्रधानमंत्री से मिलने के नाम पर आमिर खान कन्नी काट गए थे। पर भारत के शत्रु देश टर्की के राष्ट्रपति की पत्नी की मेज़बानी स्वीकार करने में उन्हें कोई हिचक नहीं हुई। pic.twitter.com/8r3bNnB3ht
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) August 16, 2020
Sure Aamir likes people who talk bad about India.
— Samson Sassoon (@sassoonss) August 16, 2020