News Room Post

Kangana on Javed Akhtar: जावेद अख्तर ने Pak को घर में घुसकर दिखाई औकात, कंगना ने दुश्मनी भूल तारीफ में कही ये बात

Javed and Kangana

नई दिल्ली। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें जावेद अख्तर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को आंतकवाद के मुद्दे को लेकर उनके ही घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दे रहे है। बता दें कि लाहौर में तीन दिवसीय फैज फेस्टिवल 2023 में वो शामिल हुए। इसी दौरान जावेद अख्तर ने मुंबई हमले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान की ऐसी क्लास लगाई कि अब सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है। उनके इस बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की प्रतिक्रिया सामने आई है। हैरान करने वाली बात ये है कि कंगना ने जावेद अख्तर से अपने पुराने मतभेदों को भूलाकर उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई है। बता दें कि कंगना और जावेद अख्तर के बीच कई सालों से तकरार देखने को मिल रही है। उन्होंने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस भी करवा रखा है।

कंगना ने जावेद अख्तर का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ”जब मैं जावेद साहब की शायरी सुनती हूं, तो लगता था ये कैसे मां सरस्वती जी की इन पर इतनी कृपा है, लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में तभी तो खुदा ही होती है उनके साथ में… Jai Hind जावेद अख्तर साहब… घर में घुसकर कर मारा।”

जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को किया शर्मसार-

बता दें कि फैज फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे जावेद अख्तर ने मुंबई हमले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को खूब खरी-खरी सुनाई। कार्यक्रम में उन्होंने पाकिस्तान को जलील करते हुए कहा, हमने तो नुसरत और मेंहदी हसन के बड़े-बड़े इवेंट किए। आपके मुल्क में लता जी का कोई फंक्शन नहीं हुआ। ये बात सुनकर वहां मौजूद उनकी बात पर जोर-जोर तालियां बजाने लगते है।

आगे जावेद अख्तर कहते है कि हम एक दूसरे को इल्जाम न लगाए। हम तो मुंबई के लोग है अपने देखा होगा कि कैसे हमला हुआ था। वो लोग Norway से तो नहीं आए थे, न Egypt से आए। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में है।



Exit mobile version