मुंबई। आगामी फिल्म ‘मलंग’ के निर्माताओं ने शुक्रवार को फिल्म के प्रमुख किरदारों अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी का पहला लुक जारी कर दिया है। लुक देख सभी प्रशंसक दंग रह गए। फिल्म के लुक को जारी करते हुए आदित्य ने इंस्टाग्राम पर एक रंग-बिरंगा पोस्टर अपलोड किया है।
इसके कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, “प्यार जितना शुद्ध होता है, उतनी ही घृणा भी। हैशटैगमलंगफर्स्टलुक छह जनवरी को ट्रेलर से उठेगा पर्दा।”पोस्टर में आदित्य अपने गठीले और सुडौल ऐब्स का प्रदर्शन करते दिख रहे हैं।आदित्य के लुक से प्रभावित अभिषेक बच्चन ने कमेंट किया, “शानदार”।