नई दिल्ली। शादी के 11 साल बाद राम चरण (Ram Charan) के घर किलकारी गूंजी है। बता दें कि एक्टर की पत्नी उपासना (Upasna) ने बेटी को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले यानी सोमवार को राम चरण की पत्नी उपासना को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल में ही उन्होंने बेटी को जन्म दिया है।
हैदराबाद के अपोलो अस्पताल की तरफ से ये खबर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया था जिसमें ये बताया गया था कि ‘ 20 जून 2023 को मिसेज उपासना कामिनेनी कोनिडेला और राम चरण की बच्ची का जन्म हुआ है। हैदराबाद के अपोलो अस्पताल जुबली हिल्स में ये बच्चे का जन्म हुआ है। बच्चा और मां (उपासना) दोनों ही स्वस्थ हैं।’
मेगास्टार चिरंजीवी ने की थी घोषणा
राम चरण के पिता मेगास्टार चिरंजीवी ने भी अपने चाहने वालों संग इस खुशखबरी को शेयर किया था। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए मेगास्टार चिरंजीवी ने लिखा था कि हनुमान जी की कृपा से उनका बेटा राम चरण और बहु उपासना अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। उन्हें इसकी जानकारी देते हुए काफी खुशी हो रही है।
#WATCH | Telangana | Fans of actor Ram Charan and staff of the Apollo Hospital in Hyderabad celebrate and cut a cake as the actor and his wife Upasana Kamineni welcome a baby girl.
“The baby and mother are doing well,” says a medical bulletin by the hospital. pic.twitter.com/dHZMjBCysb
— ANI (@ANI) June 20, 2023
‘मदर्स डे’ पर राम चरण की पत्नी उपासना ने लिखा था ये नोट
इस साल की शुरुआत में ‘मदर्स डे’ के मौके पर राम चरण की पत्नी उपासना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट लिखा था। इस नोट में उन्होंने कहा था कि मैंने सभी सही कारणों से मां बनने पर गर्व कर रही हूं। बच्चे के जन्म का फैसला इसलिए नहीं किया कि मुझे विरासत को आगे बढ़ाना है बल्कि इसकी क्योंकि मैं बिना शर्त प्यार और देखभाल के लिए भावनात्मक रूप से खुद को तैयार महसूस कर रही थी। मैं अपना पहना मदर्स डे मना रही हूं।
I am proud to embrace motherhood for all the right reasons.
I chose to have a child when I was emotionally prepared to give unconditional love & care that my child deserves for his/her overall well-being.
?Celebrating my first #mothersday ? pic.twitter.com/G4Di1uCncr
— Upasana Konidela (@upasanakonidela) May 14, 2023