newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Charan-Upasna Baby: शादी के 11 साल बाद गूंजी राम चरण के घर किलकारी, पत्नी उपासना ने दिया बेटी को जन्म

Ram Charan-Upasna Baby: एक्टर की पत्नी उपासना (Upasna) ने बेटी को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले यानी सोमवार को राम चरण की पत्नी उपासना को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल में ही उन्होंने बेटी को जन्म दिया है।

नई दिल्ली। शादी के 11 साल बाद राम चरण (Ram Charan) के घर किलकारी गूंजी है। बता दें कि एक्टर की पत्नी उपासना (Upasna) ने बेटी को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले यानी सोमवार को राम चरण की पत्नी उपासना को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल में ही उन्होंने बेटी को जन्म दिया है।

हैदराबाद के अपोलो अस्पताल की तरफ से ये खबर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया था जिसमें ये बताया गया था कि ‘ 20 जून 2023 को मिसेज उपासना कामिनेनी कोनिडेला और राम चरण की बच्ची का जन्म हुआ है। हैदराबाद के अपोलो अस्पताल जुबली हिल्स में ये बच्चे का जन्म हुआ है। बच्चा और मां (उपासना) दोनों ही स्वस्थ हैं।’

Ram Charan-Upasna Baby

मेगास्टार चिरंजीवी ने की थी घोषणा

राम चरण के पिता मेगास्टार चिरंजीवी ने भी अपने चाहने वालों संग इस खुशखबरी को शेयर किया था। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए मेगास्टार चिरंजीवी ने लिखा था कि हनुमान जी की कृपा से उनका बेटा राम चरण और बहु उपासना अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। उन्हें इसकी जानकारी देते हुए काफी खुशी हो रही है।

‘मदर्स डे’ पर राम चरण की पत्नी उपासना ने लिखा था ये नोट

इस साल की शुरुआत में ‘मदर्स डे’ के मौके पर राम चरण की पत्नी उपासना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट लिखा था। इस नोट में उन्होंने कहा था कि मैंने सभी सही कारणों से मां बनने पर गर्व कर रही हूं। बच्चे के जन्म का फैसला इसलिए नहीं किया कि मुझे विरासत को आगे बढ़ाना है बल्कि इसकी क्योंकि मैं बिना शर्त प्यार और देखभाल के लिए भावनात्मक रूप से खुद को तैयार महसूस कर रही थी। मैं अपना पहना मदर्स डे मना रही हूं।