News Room Post

Har Ghar Tiranga: ‘अब तिरंगा क्या…’, लाल सिंह चड्ढा के बाद तिरंगे को लेकर आमिर खान की फजीहत, ट्विटर पर भड़के लोगों ने उड़ा दी धज्जियां

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इस वक्त काफी मुश्किलों में घिरे हुए हैं। चार साल के लंबे समय बाद एक्टर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से वापसी कर रहे थे। ऐसे में उन्हें ये उम्मीद जरूर होगी कि ये फिल्म सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर साबित हो। हालांकि आमिर खान की इन सभी उम्मीदों पर पानी फिर चुका है। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों को खराब रिस्पॉन्स मिला है। लगातार दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन काफी कम रहा है। बता दें कि आमिर खान की ये फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई थी। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यूजर्स पुराने बयानों को लेकर आमिर खान को काफी ट्रोल कर रहे थे। इसके साथ ही ट्विटर पर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भी बॉयकॉट किया जा रहा था। बाद में मामले पर आमिर खान की भी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। एक्टर ने लोगों से अपील की थी कि उनकी फिल्म का विरोध न किया जाए और फिल्म को जाकर थियेटर में देखा जाए। एक्टर ने अपने पुराने बयानों को लेकर भी माफी मांगी और कहा था कि उनका उद्देश्य किसी का दिल दुखाना नहीं था।

खैर ये तो था पूरा मामला, अब इस मामले से इतर आमिर खान एक बार फिर ट्विटर पर ट्रोलिंग का शिकार होने लगे हैं। दरअसल, मामला कुछ यूं है कि केंद्र सरकार की तरफ से 13 से 15 अगस्त के बीच लोगों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की है। बीते दिन शुक्रवार को आमिर खान ने भी सरकार के इस आदेश का पालन करते हुए अपने घर पर तिरंगा लहराता। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सपोर्ट करते हुए एक्टर ने अपने घर पर ही तिरंगा फहराकर कर राष्ट्रभक्ति का संदेश देने की कोशिश की। ये तिरंगा आमिर खान ने घर की बालकनी पर लहराया है। इस दौरान वो अपनी बेटी इरा के साथ नजर आए।

आमिर खान अब इसी को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अब आमिर खान तिरंगा क्या भगवा भी फहराएगा’। तो एक दूसरे यूजर ने एक्टर की फिल्म को लेकर लिखा,‘आमिर खान की मूवी टिकट खरीदने के बजाय, कोई 20-30 तिरंगा खरीद सकता है और इस स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों या कम विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को दान कर सकता है और #HarGharTiranga पहल में योगदान कर सकता है।‘

यहां देखें लोगों के रिएक्शन

आमिर की फिल्म पर लग रहे हैं ये आरोप

फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर आरोप लग रहे हैं कि इसमें भारतीय जवानों और भारतीय सेना का अपमान किया गया है साथ ही फिल्म में हिंदुओं की भावना को आहत करने का भी आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर दिल्ली में एक वकील की तरफ से एक्टर आमिर खान के खिलाफ शिकायत भी की गई है। खैर अब देखना होगा इस मामले में अब और क्या नया मोड़ आता है।

Exit mobile version