News Room Post

शपथ लेने के बाद V.D त्यागी के अवतार में सदन पहुंचे रवि किशन, चेहरे पर दिखा गजब का टशन

Bhojpuri actor Ravi Kishan reached the parliament in the avatar of V.D Tyagi: रवि किशन ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो सदन में जाते दिख रहे हैं। एक्टर का शपथ लेने के बाद सदन में पहला दिन है और उन्होंने पहले दिन पीले रंग का कुर्ता डाला है।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और सांसद रवि किशन इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं क्योंकि एक्टर ने सांसद पद की शपथ बड़े ही निराले अंदाज में ली और पूरे सदन में हर-हर महादेव के नारों की गूंज सुनाई देने लगी। एक्टर का शपथ लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब एक्टर ने सदन का पहला दिन शेयर किया है..मतलब एक्टर का पहला दिन सदन में कैसा बीता..ये बताया है और एक्टर का निराला अंदाज भी देखने लायक है।


हाथ में बैग लिए दिखे एक्टर

रवि किशन ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो सदन में जाते दिख रहे हैं। एक्टर का शपथ लेने के बाद सदन में पहला दिन है और उन्होंने पहले दिन पीले रंग का कुर्ता डाला है। एक्टर के हाथ में बैग है और आंखों पर काला चश्मा है। एक्टर का लुक एकदम वीडी त्यागी जैसा है…जो कोर्ट में केस लड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। वहीं दूसरी फोटो में एक्टर सबके साथ बैठकर खाना खा रहे हैं। एक्टर ने फोटोज को शेयर कर लिखा- आज सदन…..।


गोरखपुर से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं रवि किशन

फैंस भी रवि किशन के लुक को देखकर वीडी त्यागी को याद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वीडी त्यागी चला सदन। एक दूसरे ने लिखा- रवि किशन नहीं पावर मैन। एक अन्य ने लिखा- जिय हो राजा भैया। एक दूसरे ने लिखा-जिंदगी में मैंने आपको ही गुरु माना है। पोस्ट के नीचे आपको तमाम कमेंट्स देखने पर मिल जाएंगे। जबकि कुछ यूजर्स ने हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया है। काम की बात करें तो रवि किशन गोरखपुर से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। जनता ने दोबारा रवि किशन पर भरोसा जताया है।

Exit mobile version