नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और सांसद रवि किशन इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं क्योंकि एक्टर ने सांसद पद की शपथ बड़े ही निराले अंदाज में ली और पूरे सदन में हर-हर महादेव के नारों की गूंज सुनाई देने लगी। एक्टर का शपथ लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब एक्टर ने सदन का पहला दिन शेयर किया है..मतलब एक्टर का पहला दिन सदन में कैसा बीता..ये बताया है और एक्टर का निराला अंदाज भी देखने लायक है।
View this post on Instagram
हाथ में बैग लिए दिखे एक्टर
रवि किशन ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो सदन में जाते दिख रहे हैं। एक्टर का शपथ लेने के बाद सदन में पहला दिन है और उन्होंने पहले दिन पीले रंग का कुर्ता डाला है। एक्टर के हाथ में बैग है और आंखों पर काला चश्मा है। एक्टर का लुक एकदम वीडी त्यागी जैसा है…जो कोर्ट में केस लड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। वहीं दूसरी फोटो में एक्टर सबके साथ बैठकर खाना खा रहे हैं। एक्टर ने फोटोज को शेयर कर लिखा- आज सदन…..।
View this post on Instagram
गोरखपुर से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं रवि किशन
फैंस भी रवि किशन के लुक को देखकर वीडी त्यागी को याद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वीडी त्यागी चला सदन। एक दूसरे ने लिखा- रवि किशन नहीं पावर मैन। एक अन्य ने लिखा- जिय हो राजा भैया। एक दूसरे ने लिखा-जिंदगी में मैंने आपको ही गुरु माना है। पोस्ट के नीचे आपको तमाम कमेंट्स देखने पर मिल जाएंगे। जबकि कुछ यूजर्स ने हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया है। काम की बात करें तो रवि किशन गोरखपुर से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। जनता ने दोबारा रवि किशन पर भरोसा जताया है।