News Room Post

Sabyasachi: मंगलसूत्र ऐड के बाद फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आए सब्यसाची, ट्विटर पर नए पोस्टर को लेकर यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

sabysanchi

नई दिल्ली। मशहूर फैशन और ज्वैलरी डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी बीते कुछ समय से अपने विज्ञापनों को लेकर लोगों के निशाने पर हैं। बीते दिनों सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherjee) अपने मंगलसूत्र वाले विज्ञापन को लेकर ट्रोल हुए थे। इस विज्ञापन में एक महिला मॉडल एक काले रंग की चोली और सब्यसाची के मंगलसूत्र पहने हुए दिखाई दे रही थी और उसका सिर शर्टलेस पुरुष मॉडल पर टिका हुआ था लेकिन ज्वैलरी कलेक्शन को लेकर प्रचार करना उनका भारी पड़ गया। उनके इस विज्ञापनों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और उनको जमकर खरी-खरी सुनाने लगे। इसके अलावा यूजर्स फैशन डिजाइनर सब्यसाची को बॉयकाट करने की मांग भी कर रहे थे। वहीं अब एक बार फिर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।


दरअसल, सब्यसाची ने अपने ज्वैलरी कलेक्शन का नया विज्ञापन पोस्टर शेयर किया था। इस विज्ञापन पोस्टर्स में महिलाओं ने जो ज्वैलरी पहनी हुई है उनमें हीरे, मोती, पन्ना और एक्वामरीन स्टोन का प्रयोग किया गया है। इस ज्वैलरी कलेक्शन के कई पोस्टर सब्यसाची की ओर से साझा किए गए हैं, जिनमें मॉडल्स साड़ी पहनी हुई नजर आ रही है और उन्होंने गले और कानों में हैवी ज्वैलरी पहनी हुई है। एक पोस्टर में तीन मॉडल्स हैं तो दूसरे पोस्टर में छह मॉडल्स दिखाई दे रही हैं।


विज्ञापन में नजर आ रही ये मॉडल्स ही सब्यसाची के ट्रोल होने का कारण बनी है। दरअसल, इन मॉडल्स के चेहरे पर खुशी के कोई भाव नहीं हैं जिसे लेकर सब्यसाची को ट्विटर पर ट्रोल किया जाने लगा। ट्रोलर्स का कहना है कि इतनी महंगी ज्वैलरी पहनने का क्या फायदा अगर उनके चेहरे पर खुशी ही नहीं हैं।


एक यूजर ने लिखा- ‘तस्वीर से साफ है कि पैसे से आप खुशियां नहीं खरीद सकते इसलिए इतनी महंगी ज्वैलरी पर पैसे क्यों खर्च करना?’। दूसरे यूजर लिखा, ‘ये किसी के मय्यत पे जाने के लिए तैयार हुई हैं क्या?’। तो वहीं, एक अन्य ने कहा, ‘ये औरतें इतने गुस्से में क्यों हैं?’।

Exit mobile version