नई दिल्ली। कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूख़ी ने जब से बिग बॉस 17 का ख़िताब जीता है, तब से लगातार सुर्ख़ियों में बनें हुए हैं। मुनव्वर फ़ारूख़ी आए दिन किसी न किसी इवेंट में स्पॉट किए जाते हैं। ऐसे में इस बार मुनव्वर फ़ारूख़ी बिग बॉस बैश में नज़र आए, जहां बिग बॉस 17 के सभी कंटेस्टेंट्स सज-धज कर पहुंचे थे। इस दौरान विनर मुनव्वर फ़ारूख़ी ने भी डैपर अंदाज़ में एंट्री मारी। मुनव्वर इस पार्टी में सभी कंटेस्टेंट के साथ मस्ती मजाक करते दिखाई दिए, जिसकी फ़ोटोज और वीडियोज़ अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। लेकिन यहां ग़ौर करने वाली बात ये रही कि जिस लड़की के लिए मुनव्वर बिग बॉस के घर में रोते बिलखते दिखाई दिये थे, जब वही लड़की बिग बॉस की पार्टी में पहुंची तो मुनव्वर ने उसकी तरफ़ देखा तक नहीं। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा…
दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं मुनव्वर फ़ारूख़ी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा ख़ान की। जी हां, बिग बॉस की इस पार्टी में आयशा ख़ान भी पहुंची थी। आयशा और मुनव्वर एक छत के नीचे पार्टी करने पहुंचे जहां मुनव्वर ने बाक़ी सभी सदस्यों के साथ खूब पार्टी की वहीं कॉमेडियन ने आयशा की तरफ़ देखा तक नहीं, न ही उनसे कोई बात की।
वहीं जब आयशा ख़ान से पैपराजी ने मुनव्वर के साथ काम करने को लेकर पूछा तो आयशा ख़ान ने कहा कि उन्हें अपने एक्स मुनव्वर के साथ काम करने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन अब मुनव्वर का आयशा के प्रति रवैया देखकर तो यही लग रहा कि कॉमेडियन अपनी एक्स गर्लफ़्रेंड के साथ काम करना तो दूर बात तक करने के मूड में नहीं हैं।
आयशा के लिए जब रोए थे मुनव्वर
बता दें कि ये वही आयशा ख़ान हैं जिन्होंने बिग बॉस 17 के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड सदस्य एंट्री मारी थी और आते ही इन्होंने मुनव्वर पर डबल डेटिंग समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे और मजे की बात तो ये थी कि मुनव्वर ने इन सभी आरोपों को स्वीकार करते हुए आयशा से नेशनल टेलीविजन पर माफ़ी भी मांगी थी और आयशा के लिए कॉमेडियन जमकर रोते भी दिखाई दिये थे। लेकिन अब मुनव्वर का या बदला रूप देखकर एक बार को ज़ेहन में ये ख़्याल तो ज़रूर आता है कि वो रोना-धोना क्या महज़ शो जीतने का हथकंडा था!