नई दिल्ली। कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूख़ी ने जब से बिग बॉस 17 का ख़िताब जीता है, तब से लगातार सुर्ख़ियों में बनें हुए हैं। मुनव्वर फ़ारूख़ी आए दिन किसी न किसी इवेंट में स्पॉट किए जाते हैं। ऐसे में इस बार मुनव्वर फ़ारूख़ी बिग बॉस बैश में नज़र आए, जहां बिग बॉस 17 के सभी कंटेस्टेंट्स सज-धज कर पहुंचे थे। इस दौरान विनर मुनव्वर फ़ारूख़ी ने भी डैपर अंदाज़ में एंट्री मारी। मुनव्वर इस पार्टी में सभी कंटेस्टेंट के साथ मस्ती मजाक करते दिखाई दिए, जिसकी फ़ोटोज और वीडियोज़ अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। लेकिन यहां ग़ौर करने वाली बात ये रही कि जिस लड़की के लिए मुनव्वर बिग बॉस के घर में रोते बिलखते दिखाई दिये थे, जब वही लड़की बिग बॉस की पार्टी में पहुंची तो मुनव्वर ने उसकी तरफ़ देखा तक नहीं। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा…
View this post on Instagram
दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं मुनव्वर फ़ारूख़ी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा ख़ान की। जी हां, बिग बॉस की इस पार्टी में आयशा ख़ान भी पहुंची थी। आयशा और मुनव्वर एक छत के नीचे पार्टी करने पहुंचे जहां मुनव्वर ने बाक़ी सभी सदस्यों के साथ खूब पार्टी की वहीं कॉमेडियन ने आयशा की तरफ़ देखा तक नहीं, न ही उनसे कोई बात की।
View this post on Instagram
वहीं जब आयशा ख़ान से पैपराजी ने मुनव्वर के साथ काम करने को लेकर पूछा तो आयशा ख़ान ने कहा कि उन्हें अपने एक्स मुनव्वर के साथ काम करने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन अब मुनव्वर का आयशा के प्रति रवैया देखकर तो यही लग रहा कि कॉमेडियन अपनी एक्स गर्लफ़्रेंड के साथ काम करना तो दूर बात तक करने के मूड में नहीं हैं।
View this post on Instagram
आयशा के लिए जब रोए थे मुनव्वर
बता दें कि ये वही आयशा ख़ान हैं जिन्होंने बिग बॉस 17 के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड सदस्य एंट्री मारी थी और आते ही इन्होंने मुनव्वर पर डबल डेटिंग समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे और मजे की बात तो ये थी कि मुनव्वर ने इन सभी आरोपों को स्वीकार करते हुए आयशा से नेशनल टेलीविजन पर माफ़ी भी मांगी थी और आयशा के लिए कॉमेडियन जमकर रोते भी दिखाई दिये थे। लेकिन अब मुनव्वर का या बदला रूप देखकर एक बार को ज़ेहन में ये ख़्याल तो ज़रूर आता है कि वो रोना-धोना क्या महज़ शो जीतने का हथकंडा था!