News Room Post

Akanksha Puri: जद हदीद को Kiss करने के मामले ने आकांक्षा पुरी ने मेकर्स पर उठाए सवाल, अब इसके साथ करना चाहती हैं ‘हुकअप’

Akanksha Puri: आकांक्षा हाल ही में एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव आईं थी जहां वो अपने उसी Kiss पर बातें करती हुई नजर आई, जिसपर इतना बवाल हुआ था। इस वाकिये को लेकर आकांक्षा ने सीधे बिग बॉस पर निशाना साधा है।

नई दिल्ली। आकांक्षा पुरी बिग बॉस ओटीटी से बाहर हो गई हैं। बिग बॉस ओटीटी के अंदर आकांक्षा पुरी और जद हदीद के किस ने खूब सुर्खियां बटोरी है। घर के अंदर से लेकर बाहर तक आकांक्षा के किस के चर्चे रहे। आकांक्षा और जद ने बिग बॉस ओटीटी के एक टास्क के दौरान एक-दूसरे को फ्रेंच किस किया था। जिसके बाद ‘वीकेंड का वार’ में होस्ट सलमान खान ने दोनों की जमकर क्लास लगाई थी। सलमान का ये गुस्सा सिर्फ आकांक्षा और जद तक ही सीमित नहीं रहा ब्लकि अविनाश पर भी बरसा। दरअसल, अविनाश ने ही ये किस वाला टास्क इनदोनो को दिया था। अब आकांक्षा बिग बॉस के घर से बाहर आ चुकी हैं और इस मुद्दे पर बात करते हुए आकांक्षा ने अब ‘बिग बॉस’ को ही लपेट लिया लिया है।

आकांक्षा हाल ही में एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव आईं थी जहां वो अपने उसी Kiss पर बातें करती हुई नजर आई, जिसपर इतना बवाल हुआ था। इस वाकिये को लेकर आकांक्षा ने सीधे बिग बॉस पर निशाना साधा है।

बिग बॉस पर बिफरी आकांक्षा

आकांक्षा ने इस लाइव वीडियो में किसिंग टास्क के बारे में बात करते हुए कहा – ’30 30 सेकंड, अगर सच में ये इतनी बड़ी प्रॉब्लम थी को बिग बॉस माइक पर इतनी बातें कहते थे कि हिंदी में बात करिए, माइक ठीक से पहनिए…तो ये भी बोल देते कि टास्क यहीं पर रोक दीजिए। तो ऐसा तो कुछ नहीं बोला उन्होंने। बाहर आकर मैंने देखा कि जियो के ऐप पर..सबपर ये टीजर बने हुए हैं। प्रमोट वही हो रहा है, आप उसके थंबनेल बनाकर एपिसोड में लगा रखे हैं- मेरा और जद का किस करते हुए कि हॉटेस्ट किस एवर। इसलिए मुझे ये डबल स्टैंडर्ट समझ नहीं आ रहे हैं।’


अविनाश को किस और सलमान खान से शादी

आकांक्षा को इस इंटरव्यू में तीन नाम दिए गए- सलमान खान, जद हदीद और अविनाश सचदेव और उनसे पूछा गया कि किनके साथ शादी करना चाहेंगी, किनको किस और किनके साथ हुकअप करना पसंद करेंगी? इसपर आकांक्षा ने जवाब दिया कि वो सलमान खान से शादी, अविनाश को किस और जद के साथ हुकअप करना चाहेंगी।

Exit mobile version