नई दिल्ली। आकांक्षा पुरी बिग बॉस ओटीटी से बाहर हो गई हैं। बिग बॉस ओटीटी के अंदर आकांक्षा पुरी और जद हदीद के किस ने खूब सुर्खियां बटोरी है। घर के अंदर से लेकर बाहर तक आकांक्षा के किस के चर्चे रहे। आकांक्षा और जद ने बिग बॉस ओटीटी के एक टास्क के दौरान एक-दूसरे को फ्रेंच किस किया था। जिसके बाद ‘वीकेंड का वार’ में होस्ट सलमान खान ने दोनों की जमकर क्लास लगाई थी। सलमान का ये गुस्सा सिर्फ आकांक्षा और जद तक ही सीमित नहीं रहा ब्लकि अविनाश पर भी बरसा। दरअसल, अविनाश ने ही ये किस वाला टास्क इनदोनो को दिया था। अब आकांक्षा बिग बॉस के घर से बाहर आ चुकी हैं और इस मुद्दे पर बात करते हुए आकांक्षा ने अब ‘बिग बॉस’ को ही लपेट लिया लिया है।
View this post on Instagram
आकांक्षा हाल ही में एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव आईं थी जहां वो अपने उसी Kiss पर बातें करती हुई नजर आई, जिसपर इतना बवाल हुआ था। इस वाकिये को लेकर आकांक्षा ने सीधे बिग बॉस पर निशाना साधा है।
View this post on Instagram
बिग बॉस पर बिफरी आकांक्षा
आकांक्षा ने इस लाइव वीडियो में किसिंग टास्क के बारे में बात करते हुए कहा – ’30 30 सेकंड, अगर सच में ये इतनी बड़ी प्रॉब्लम थी को बिग बॉस माइक पर इतनी बातें कहते थे कि हिंदी में बात करिए, माइक ठीक से पहनिए…तो ये भी बोल देते कि टास्क यहीं पर रोक दीजिए। तो ऐसा तो कुछ नहीं बोला उन्होंने। बाहर आकर मैंने देखा कि जियो के ऐप पर..सबपर ये टीजर बने हुए हैं। प्रमोट वही हो रहा है, आप उसके थंबनेल बनाकर एपिसोड में लगा रखे हैं- मेरा और जद का किस करते हुए कि हॉटेस्ट किस एवर। इसलिए मुझे ये डबल स्टैंडर्ट समझ नहीं आ रहे हैं।’
View this post on Instagram
अविनाश को किस और सलमान खान से शादी
आकांक्षा को इस इंटरव्यू में तीन नाम दिए गए- सलमान खान, जद हदीद और अविनाश सचदेव और उनसे पूछा गया कि किनके साथ शादी करना चाहेंगी, किनको किस और किनके साथ हुकअप करना पसंद करेंगी? इसपर आकांक्षा ने जवाब दिया कि वो सलमान खान से शादी, अविनाश को किस और जद के साथ हुकअप करना चाहेंगी।