News Room Post

Samrat Prithviraj: ‘खिलजी जैसे आक्रमणकारी को अक्षय कुमार मानते हैं राजा..’ पृथ्वीराज चौहान पर दिए बयान को लेकर यूजर्स के निशाने पर आए एक्टर

नई दिल्ली। खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर फिल्म को धड़ाधड़ प्रमोट कर रहे हैं। एक्टर को हाल ही में दिल्ली फोर्ट में देखा गया जहां एक्टर सम्राट पृथ्वीराज को ट्रिब्यूट देने पहुंचे। उनके साथ उनकी को-स्टार और लीड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर को देखा गया। दोनों स्टार्स हाथ में माला और पूजा की थाली लिए नजर आए। इसके अलावा फिल्म प्रमोशन के लिए एक्टर इंटरव्यू भी दे रहे हैं। हालांकि अपने एक बयान की वजह से एक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है। लोग एक्टर को किताब पढ़ने की सलाह दे रहे हैं।

ट्रोल हुए अक्षय कुमार

दरअसल हाल में एक्टर ने एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में ऐसी बात कह दी कि जो यूजर्स को रास नहीं आई और उन्होंने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इंटरव्यू में अक्षय ने कहा कि मैंने इतनी सारी कहानियां इनसे पृथ्वीराज चौहान को लेकर सुन चुका हूं..लेकिन हमारी टेक्स्ट बुक में सिर्फ दो या तीन लाइनों का ही जिक्र है। किताबो में सिर्फ इनवेडर्स का जिक्र है..हमारे खुद के राजा-महाराजाओं के बारे में कुछ नहीं लिखा है। सिर्फ दो-दो तीन-तीन लाइनें लिखी हुई हैं। सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में इतनी सारी चीजें है जो हमें पता नहीं है।


सोशल मीडिया पर लगी एक्टर की क्लास

ये इंटरव्यू तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों ने अब एक्टर को सलाह देनी शुरू कर दी है कि एनसीईआरटी की  किताबों को पढ़े। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- गलत.. कक्षा 7 वीं एनसीईआरटी इतिहास की पाठ्यपुस्तक में पृथ्वीराज चौहान पर एक पूरा अध्याय है। ऐसा लगता है कि कैनेडियन कुमार अपनी इतिहास की कक्षा के दौरान स्कूल में सो रहे थे। एक यूजर ने बुक के पेज शेयर करते हुए लिखा-गूबियर को लगता है कि एनसीईआरटी सिर्फ उसके पास है। यह कक्षा 7 वीं एनसीईआरटी से “दिल्ली के शासकों” का पूरा अध्याय है। हाइलाइट भाग का ही उल्लेख है सम्राट पृथ्वीराज और राजपूतों के बारे में…हो सकता है कि आप खिलजी जैसे आक्रमणकारियों और हमलावरों को भारतीय राजा मानते हों।

Exit mobile version