News Room Post

Akshay Kumar Birthday: जन्मदिन के मौके पर महाकाल के दरबार पहुंचे अक्षय कुमार, परिवार के साथ बाबा की भक्ति में दिखे लीन, फोटोज वायरल

Akshay Kumar Birthday: अक्षय यहां पर अपने बेटे आरव, भांजी सिमर और बहन अलका के साथ पहुंचे थे। अक्षय के महाकाल मंदिर की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि कि अक्षय कुमार आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्मदिन के ख़ास मौक़े पर अक्षय बाबा महाकाल के दरबार में उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे। अक्षय यहां पर अपने बेटे आरव, भांजी सिमर और बहन अलका के साथ पहुंचे थे। अक्षय के महाकाल मंदिर की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन फ़ोटोज़ में अक्षय अपने परिवार के साथ नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती के दौरान महाकाल की भक्ति में लीन नज़र आ रहे हैं।

महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया कि अक्षय कुमार इंदौर से वाया सड़क मार्ग उज्जैन पहुंचे। एक्टर क़रीब सुबह के 4 बजे मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल की भस्म आरती का हिस्सा बने। इस भस्म आरती के दौरान अक्षय और उनका बेटा आरव दोनों ही पारंपरिक ट्रेडिशनल कपड़ों में नज़र आए। अक्षय ने जहां धोती और सोला पहन रखा था तो वहीं उनके बेटे आरव सफ़ेद कुर्ता पायजामा में नज़र आए।

अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ नंदी हॉल में बैठकर पूरी भस्म आरती देखते हुए नजर आए। इस दौरान एक्टर और उनका परिवार भगवान शिव की आराधना में लीन दिखाई दिया। पुजारी आशीष गुरु ने अक्षय कुमार की पूजा करवाई। पुजारी ने बताया कि अक्षय कुमार ने देश की उन्नति की कामना की। अक्षय कुमार ने प्रसाद के तौर पर बाबा की भस्मी और कलेवा लिया। हालांकि, बाबा के गर्भगृह में प्रवेश बंद होने के कारण अक्षय ने गर्भगृह की चौखट पर ही माथा टेका और पूजन आरती की।

अक्षय कुमार ने बाबा से किया देश के कल्याण के लिए प्रार्थना

बता दें कि, महाकाल मंदिर के पुजारी ने बताया कि अक्षय कुमार ने देश के कल्याण और उन्नति के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की है। भारत-पाकिस्तान मैच और विश्व कप को लेकर भी एक्टर ने बार की और कहा कि भारत जीतेगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय आखिरी बार फिल्म ‘ओएमजी 2’ में नजर आए थे। इस फिल्म की शूटिंग ‘उज्जैन’ में ही हुई है। फिल्म को काफी पसंद किया गया है। अक्षय की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। अब जल्द ही अक्षय कुमार मिशन रानीगंज में जसवंत गिल की भूमिका निभाते नज़र आएंगे।

Exit mobile version